Published On: Sun, Jun 30th, 2024

2 लोडेड देसी पिस्टल, 4 कारतूस के साथ बदमाश गिरफ्तार: बेतिया में गुप्ता सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई, अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए हुए थे साथ – Bettiah (West Champaran) News


बेतिया में अपराध की योजना बना रहे पांच बदमाशों को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशी के पास से पुलिस ने दो लोडेड देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, विभिन्न कंपनियों के पांच मोबाइल और दो चाकू बरामद किया है।

.

सदर SDPO वन विवेक दीप ने बताया कि इन सभी बदमाशों की गिरफ्तारी मनुआपुल थाना क्षेत्र के बेतिया-मैनाटांड़ मुख्य मार्ग स्थित गोकुलधाम कॉलोनी स्थित एक मकान से की गई है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मनुआपुल थाना क्षेत्र के खैरटिया निवासी राहुल कुमार तथा नगर के अंबेडकर कॉलोनी निवासी सर्वेश कुमार व तीन किशोरों को गिरफ्तार किया गया है। सभी गोकुलधाम सरेह के एक परित्यक्त मकान में हथियार के साथ एकत्रित हुए थे और अपराध की साजिश रच रहे थे।

वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मनुआपुल थाना के प्रशिक्षु दारोगा कमलेश भगत क्षेत्र में निकले थे। इसी दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश हथियार के साथ एकत्रित होकर अपराध की साजिश रच रहे हैं।

सूचना पर सदर SDPO वन विवेक दीप के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके पास से पिस्टल, कारतूस, मोबाइल फोन व चाकू बरामद हुआ। जिसे पुलिस जब्त कर ली।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>