2 महीने के बच्चे को मां ने पटककर ली जान: पति से ट्रेन में हुआ झगड़ा, प्लेटफार्म पर बच्चे को 3 बार पटकी, सास-ननद पर आरोप – Bhojpur News

सदर अस्पताल में हुई बच्चे की मौत।
भोजपुर जिले में आपसी लड़ाई में महिला ने अपने दो महीने के बच्चे को जमीन पर पटक दी। जिससे बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी भोजपुर सदर अस्पताल मासूम का इलाज कराने आए पति-पत्नी ने दी। दोनों जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतपुर की रहने रविनेश कुम
.
दंपती दिल्ली के पंजाबी बाग अंतर्गत नागलोई थाना निहाल बिहार में रहता हैं। घरेलू विवाद की वजह से बिहार आ रहे थे। ट्रेन में विवाद काफी बढ़ गया। जिसके बाद स्टेशन पर उतरते ही पत्नी अपने दुधमुहे बच्चे को जमीन पर पटक दी। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आ गई।
इलाज कराने के लिए दंपती बच्चे को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी। दोनों पति-पत्नी अपने बच्चे के साथ दिल्ली से आरा अपने फूफा के घर जा रहे थे। जूही अपने सास और ननद पर घर से निकालने का आरोप लगाई है।

दिल्ली से आरा आए पति-पत्नी में हुआ विवाद।
सास और ननद पर घर से निकालने का आरोप
मामले को लेकर जूही देवी ने बताया कि उसका परिवार इलाज के लिए पैसा नहीं देता है। लड़के का तबीयत खराब है। उसके इलाज के लिए भी पैसा नहीं दिया। सास और ननद पर आरोप लगाते हुए बताया कि जब मैं गर्भवती थी तो दोनों ने मुझे घर से निकाल दिया था। बोली जाकर किराया पर रहो।
बच्चे को पटककर मारने की बात को लेकर कहा कि मैंने नहीं पटका है। पैर में चोट लगने की वजह से गिर गया। इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए हैं। लेकिन मेरा बच्चा मरा नहीं है। ये लोग मुझे दिखा नहीं रहे हैं।

बच्चे के सिर में गंभीर चोट लगने के बाद सदर अस्पताल लेकर आए।
पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है
पति रविनेश कुमार ने बताया कि पत्नी की दिमागी हालत ठीक नहीं है। पिछले दस पंद्रह दिन से उसकी तबीयत खराब है। मुझे भी दांत काट ली है। बच्चे को भी पटक दिया है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पति-पत्नी दोनों आपस में झगड़ा कर रहे थे। उसी दौरान पत्नी ने बच्चे को पटक दिया। जब इलाज कराने आई तो वह मर गया था। वो अपने बड़े बेटे को भी मार रही थी। जिसके बाद मैंने उसे बचाया।