2 बच्चों की मां पर चढ़ा प्यार का शुमार, शादीशुदा मर्द को दे बैठी दिल, मामला बिगड़ते ही दोनों पहुंचे SP ऑफिस
चूरू:- कहते हैं कि प्यार अंधा होता है, जो ना उम्र देखता है और ना बंदिशें वो तो हो जाता है. राजस्थान के चूरू में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां दो साल पहले हुई एक मुलाक़ात के बाद दो बच्चों की मां ने शादीशुदा मर्द का हाथ थाम लिया और दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि दोनों अब एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. राजलदेसर निवासी युवक और सरदारशहर निवासी विवाहिता दोनों एसपी दफ़्तर पहुंचे और एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई.
2 साल पहले हुई थी मुलाकात
राजलदेसर निवासी भालाराम ने बताया कि उसका और सरदार शहर निवासी सुनीता का ननिहाल बरडासर में है, जहां दोनों की करीब दो साल पहले मुलाक़ात हुई और दोनों एक-दूसरे से बात करने लगे और पसंद करने लगे. अब दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. सुनीता ने बताया उसका ससुराल डूंगरगढ़ है और उसके परिजन इसके खिलाफ हैं. साथ ही दोनों को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं, जिस पर दोनों घर से निकलकर अब एसपी दफ़्तर पहुंचे हैं और सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं.
दो बच्चों की मां है सुनीता
सुनीता ने लोकल 18 को बताया कि उसकी शादी साल 2015 में डूंगरगढ़ निवासी युवक से हुई और उसके दो बच्चे हैं. वही 24 वर्षीय बीए पास भालाराम की करीब 18 माह पहले ही शादी हुई थी. भालाराम ने बताया कि उसके और सुनीता के रिश्ते की भनक भालाराम की पत्नी को लग गयी और इससे नाराज होकर वह अपने पीहर चली गयी. भालाराम ने बताया कि उन्होंने हरियाणा के हांसी में लिव इन के कागजात तैयार करवाए और दोनों एक-दूसरे के साथ रहना चाहते हैं.
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 14:35 IST