Published On: Thu, Jun 6th, 2024

1930 में ऐसा नजर आता था ‘राजस्थान का शिमला’, घूमने आए अंग्रेज दम्पति ने बनाई थी शॉर्ट फिल्म; VIDEO-Mount abu hill station looked something like this in the year 1930, a short film was made by an English couple while visiting the hill station


सिरोही : राजस्थान का प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू. राजस्थान का शिमला कहे जाने वाला ये शहर 1930 में कैसा था, इस पर एक विडियो इन दिनों यूट्यूब और फेसबुक पर देखने को मिल रही है. इस विडियो को सबसे पहले एक वर्ष पूर्व ‘द भारत आरकाइव्स’ नाम के यूट्यूब चैनल ने साझा किया था. ​इस विडियो को शूट आर्थर और केट टोड द्वारा किया गया था. ये वीडियो दोनों ने भारत यात्रा के दौरान वर्ष 1930 में बनाया और एडिट किया था.

अंग्रेज दम्पत्ति माउंट आबू घूमने आए थे, उसी समय इस वीडियो को शूट किया गया था. इन यात्रियों ने देश के कई अन्य स्थानों की भी शॉर्ट फिल्म बनाई थी. इस विडियो को जो भी लोग देख रहे हैं, 1930 के बाद इतने वर्षों में माउंट आबू और आबूरोड रेलवे स्टेशन में हुए बदलाव को महसूस कर रहे हैं.

माउंट आबू को बताया द राजपूत ऑलम्पस
विडियो की शुरुआत में माउंट आबू को अरावली​ हिल्स में द राजपूत ऑलम्पस का नाम दिया गया था. जिसका अर्थ राजपूतों का निवास होता है. वीडियो की शुरुआत आबूरोड रेलवे स्टेशन के दृश्य से होती है. जिसमें स्टेशन के गुम्बद और अंग्रेजी में लिखे आबूरोड को दिखाया जाता है. इसके बाद माउंट आबू के अचलगढ़ और देलवाड़ा के जैन मंदिर के बारे में बताया जाता है. इन दोनों जैन मंदिरों की कारिगरी व नजारों को विडियो में दिखाने के बाद नक्की झील के नजारे को दिखाया गया है.

ग्रामीण रहन-सहन और जनजीवन को भी दिखाया
वीडियो में माउंट आबू क्षेत्र के ग्रामीण जनजीवन को​ भी दिखाया गया है. जिसमें एक पशुपालक अपने गोवंश को नहलाते हुए और एक व्यक्ति जलस्रोत के पास कपड़े धोते हुए दिखाया गया. सम्भवतः यह तक का नक्की झील का नजारा हो सकता है. अन्य दृश्य में जलस्रोत के किनारे एक बैल पर पानी ले जाते और ग्रामीण महिलाओं को कामकाज करते दिखाया गया.

इस विडियो में माउंट आबू के वानर भी उछल-कूद करते नजर आते हैं. इसके बाद दोनों यात्रियों के माउंट आबू से लौटने पर आबूरोड रेलवे स्टेशन व ट्रेन का नजारा दिखाई देता है. जिसमें महिला यात्री ट्रेन पर चढ़ते हुए और वर्दी में मौजूद व्यक्ति उन्हें फूल देकर विदा करते दिखाई दे रहे हैं. विडियो के अंत में सोजत रोड रेलवे स्टेशन भी दिखाया गया है.

Tags: Local18, Rajasthan news, Sirohi news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>