151000 की सैलरी वाली चाहिए नौकरी, तो HPSC में तुरंत करें आवेदन

HPSC Recruitment 2024: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके लिए एचपीएससी ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स (PGT) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 जुलाई यानी आज से शुरू हो रही है.
एचपीएससी के इस भर्ती के लिए जरिए कुल 3069 पदों पर बहाली की जाने वाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे 14 अगस्त तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उससे पहले नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
एचपीएससी के लिए जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को हिंदी/संस्कृत के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए या हिंदी विषय के साथ 10+2/बी.ए./एम.ए. पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवारों के पास हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HTET)/स्कूल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) पास करने का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
एचपीएससी में आवेदन करने के लिए देना होगा शुल्क
एचपीएससी के इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नीचे बताए अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा
एचपीएससी के लिए क्या है जरूरी आयु सीमा
एचपीएससी भर्ती 2024 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
HPSC Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
HPSC Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
एचपीएससी के जरिए चयन होने पर मिलेगी सैलरी
जिस किसी भी उम्मीदवारों का चयन HPSC भर्ती 2024 के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर 47,600 रुपये से 1,51,100 रुपये के बीच भुगतान करने के साथ समय-समय पर लागू सामान्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
एचपीएससी में ऐसे होगा चयन
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें नीचे दिए फेज से गुजरना होगा.
स्क्रीनिंग टेस्ट
सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट
इंटरव्यू
ये भी पढ़ें…
DU UG कोर्सेज के क्रेडिट में हो सकता है बदलाव, अब इतने क्रेडिट में होंगे पास, पढ़ें यहां पूरी डिटेल
बकरियां चराकर की पढ़ाई, मजदूर की बेटी ने क्रैक किया JEE, अब IIT से पढ़ने का सपना होगा पूरा
Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs
FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:57 IST