{“_id”:”6719d9ee554ac6ca7c02e40d”,”slug”:”11-has-officers-given-additional-charge-2024-10-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shimla: प्रदेश सरकार ने 11 एचएएस अधिकारियों को दिया अतिरिक्त कार्यभार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
11 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार देने की अधिसूचना जारी की है। जितेंद्र सांजटा को विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
हिमाचल सरकार। – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार देने की अधिसूचना जारी की है। जितेंद्र सांजटा को विद्युत विनियामक आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। तहसीलदार करसोग को एसडीम करसोग, तहसीलदार जुब्बल को एसडीएम जुब्बल और तहसीलदार थुनाग को एसडीएम थुनाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह को एसडीएम शिलाई और एसडीएम सलूणी नवीन कुमार को एसडीएम चुराह का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
Trending Videos
तहसीलदार निचार को एसडीएम निचार और तहसीलदार ओट को एसडीएम वाली चौकी का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। जिला पर्यटन अधिकारी मंडी मनोज कुमार को एसी टू डीसी मंडी, एक्स सर्विसमैन आयोग हमीरपुर की सचिव दीप्ति को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त निदेशक और एडीएम मंडी मदन कुमार को मंडी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जिन अधिकारियों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है, ये पद रिक्त थे। अफसरों को अतिरिक्त कार्यभारी दिया गया है।