10th board result today | 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज: 95 पर्सेंट से अधिक नंबर वाले स्टूडेंट्स की फोटो दैनिक भास्कर एप पर प्रकाशित होगी – Alwar News

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से 10वीं का रिजल्ट आज यानी बुधवार (28 मई) को घोषित किया जाएगा। अलव जिले में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्टूडेंट्स की फोटो व जानकारी दैनिक भास्कर एप पर प्रकाशित होगी। जिसके लिए 9928093331 मोबाइल नंबर प
.
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर परिणाम जारी करेंगे। वे शाम 4 बजे कोटा कलेक्टर कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अजमेर बोर्ड से जुड़कर परिणाम जारी करेंगे।
बोर्ड सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस साल 10वीं में 10 लाख 96 हजार 85 और प्रवेशिका में 7 हजार 324 स्टूडेंट्स ने आवेदन किए थे।
10वीं बोर्ड की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू हुई थी और आखिरी पेपर 4 अप्रैल को हुआ था। पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत रहा था।
RBSE 10वीं का पिछले साल का परिणाम
राजस्थान बोर्ड की 10वीं कक्षा में पिछले साल कुल 10,60,751 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 10,39,895 परीक्षा में शामिल हुए। कुल पासिंग प्रतिशत 93.03% रहा, जिसमें छात्राओं ने 93.46% और छात्रों ने 92.64% का प्रदर्शन किया।
कुल पंजीकृत विद्यार्थियों में 5,62,686 छात्र और 4,98,065 छात्राएं थीं। परीक्षा में 5,50,050 छात्र और 4,89,845 छात्राएं शामिल हुईं।