100 साल पुराना जायका, ये कुल्फी नहीं खायी तो क्या खाया, पता पूछकर पहुंचते हैं लोग – News18 हिंदी

03

पन्नालाल कुल्फी वाले के यहां आपको कुल्फी, मटका कुल्फी, मिल्क रोज, शाही रबड़ी, लच्छा रबड़ी, केसर कुल्फी सहित कई वैरायटी और रबड़ी मिल जाएंगी. यहां कुल्फी 30 रुपए में मिलेगी. शाही रबड़ी आपको 600 रुपए किलो तक मिल जाएगी. जयपुर की बड़ी बड़ी शादी पार्टियों में पन्ना लाल की कुल्फी की डिमांड रहती है.