100 यूनिट बिजली फ्री योजना बंद नहीं होगी, ऊर्जा मंत्री बोले- लेकिन कमियों को दूर करेंगे

जोधपुर. राजस्थान में कांग्रेस सरकार की चलाई गई 100 यूनिट बिजली फ्री योजना बंद नहीं होगी, लेकिन उसकी कमी को दूर किया जाएगा. आने वाले समय में राजस्थान को बिजली बेचने वाला राज्य बनाना जाएगा. पिछली सरकार की योजनाओं की कमी को दूर किया जा रहा है. जन हित की कोई भी योजना बंद नहीं होगी. यह बात जोधपुर डिस्कॉम में समीक्षा बैठक में ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहीं. वे अफसरों के साथ बैठक कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा की.
हीरालाल नागर ने कहा कि कभी राजस्थान दूसरे राज्यों से बिजली खरीदता था, लेकिन अब हम उसे बिजली बेचने वाला राज्य बना रहे हैं. इसके साथ ही 100 यूनिट बिजली फ्री योजना को बंद नहीं किया जा रहा है. बिजली को लेकर अगर कोई समस्या है तो उसे दूर किया जा रहा है. हम खुद संभाग और जोन में जाकर वहां की जानकारी ले रहे हैं. समस्याओं को दूर करने के साथ ही उपलब्धियों के लिए भी जोर दिया जा रहा है. समीक्षा बैठक आदि के जरिए जो भी बेहतर संभव है उसे किया जा रहा है.
किसानों से लेकर आम नागरिक तक सबको मिलेगी बिजली
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बिजली को लेकर कुछ समस्याएं जरूर सामने आती रहती हैं, लेकिन अब उन्हें तय सीमा के अंदर दूर किया जाएगा. उद्योगों, किसानों से लेकर आम नागरिक तक सबको पर्याप्त बिजली मिलेगी. हम सोलर टेंडर हुए हैं; उस दिशा में काम हो रहा है. राजस्थान में निवेश और सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जा रहा है. राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं और हम थर्मल, सोलर और विंड एनर्जी में बहुत जल्द अन्य राज्यों की तुलना में आगे होंगे. अभी हम बिजली खरीदते हैं, लेकिन आने वाले समय में हम बिजली बेचने वाले राज्य बनकर दिखाएंगे.
हमें वरदान मिला हुआ है, लेकिन अभी तक उसका उपयोग नहीं किया गया
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे राज्य को वरदान मिला हुआ है, लेकिन अभी तक उसका सही उपयोग नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब सही दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं. कांकाणी में 765 केवी जीएसएस बनना था; वह पूरा नहीं बन पाया. वहां अतिक्रमण था तो केवल 400 केवी जीएसएस बना. अब नया बन रहा है. बीकानेर और फलोदी में सोलर के लिए जमीन दे दी गई है. सोलर एनर्जी से पूरा बदलाव आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सोलर के जरिए 20 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन होगा. जिसमे से 15 हजार मेगावाट राज्य से बाहर जा रहा है.
Tags: Cost of electricity, Costly electricity, Electricity Free Announcement, Electricity prices, Energy minister, Free electricity, Jodhpur News, Rajasthan news, Rajasthan News Update
FIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 01:00 IST