10वीं-12वीं कक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं सम्मानित: मेडल और मोमेंटो पाकर खुश हुए स्टूडेंट, पान बुनकर समाज ने की पहल – Gaya News

बिहार पान बुनकर समाज की प्रतिभा सह संत कबीर पुस्तकालय की ओर से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मानपुर गोपालगंज रोड के वार्ड संख्या-48 स्थित श्रीदुर्गा जी पान जाति पंच संगठन के परिसर में
.
इसमें 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण 50 छात्र-छात्राओं को मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। खास बात यह कि पान समाज (तांती) अनुसूचित वर्ग में आता है और मानपुर के पान समाज के बच्चे मानपुर हैंडलूम में मजदूरी करते हैं। सम्मानित होने वाले स्टूडेंट्स सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले हैं।
समारोह का उद्घाटन श्रीदुर्गा जी पान जाति पंच संगठन के अध्यक्ष अधिवक्ता प्रदीप कुमार, मुख्य अतिथि डॉ. राज सरदार और वार्ड-48 पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में शामिल बच्चे।
ये हुए सम्मानित
सम्मान पाने वालों में प्रियंका कुमारी (480 अंक), मुस्कान कुमारी (478), धीरज कुमार (475), कृष्णकांत (447), अमन कुमार (435) और नंदनी कुमारी (432) सहित कुल 50 छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक और समाज के लोग मौजूद रहे। मौके पर समिति के उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद, महासचिव सुरेश प्रसाद, सचिव विजय कुमार पान, कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद सहित पान समाज के कई लोग उपस्थित थे।
आयोजकों ने कहा कि यह पहल समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने और छात्रों को प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। भविष्य में इसे और व्यापक स्तर पर आयोजित करने की योजना है। संस्था की ओर से किए जा रहे प्रयास का फिलहाल बेहतर रिजल्ट बच्चे दे रहे हैं।