Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

1.25 करोड़ की ATM ठगी मामले में एक गिरफ्तार: गोपालगंज और केरल की पुलिस ने की छापेमारी, कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक ने की थी शिकायत – Gopalganj News



गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में केरल और यहां की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस ने 1.25 करोड़ रुपए के एटीएम से फ्रॉड कर ठगी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान यूपी के गोपालपुर जौनपुर निवासी अशोक तिवा

.

बताया गया कि चार माह पहले केरल के कोएटम जिले के कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक द्वारा एटीएम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपए के ठगी करने के मामले गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ कंप्लेन की थी। इसके आधार पर केरल पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर युवक की गिरफ्तारी के लिए गोपालगंज पहुंची। नगर थाना और डीआईयू की टीम के सहयोग से संयुक्त रूप से फ्रेंड्स कॉलोनी में छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान किराए के मकान में रह रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त को केरल पुलिस द्वारा अपने साथ केरल ले जाने की प्रक्रिया में जुट गई है। नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि एटीएम फ्रॉड कर 1.25 करोड़ की ठगी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंची थी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी बोला- मैं ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करता

युवक फ्रेंड्स कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। अभियुक्त से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट में काम करता है। एक साल पहले ट्रांसपोर्ट के मालिक ने 10 एटीएम कार्ड दिया था और पांच लाख रुपया निकालकर दूसरे एनकाउंटर में ट्रांसफर करने की बात कही थी, जिसके बाद पैसा निकाल कर ट्रांसफर किया गया। अब बैंक कह रही है कि इसमें एटीएम से फ्रॉड कर 1.25 करोड़ रुपए की ठगी की गई है। इसके आधार पर मुझे गिरफ्तार किया गया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>