Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

होटल के कमरे में थे 7 युवक, बेसब्री से कर रहे थे किसी का इंतजार, अचानक आ धमकी पुलिस, नजारा देख रह गई सन्न


रंजन दवे.

जोधपुर. सनसिटी जोधपुर के उदयमंदिर थाना पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी और विदेशी मुद्रा के लेनदेन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. सातों आरोपियों के पास से 17 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है. आरोपी इस नगदी का कोई हिसाब किताब नहीं दे पाए. पुलिस आरोपियों को एक होटल से पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में इस तरह की ठगी की और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

उदय मंदिर थानाधिकारी सुरेंद्र टांडी ने बताया कि शनिवार को मुखबिर जानकारी मिली थी कि बच्चन निवास होटल में सात लोग ठहरे हुए हैं. वे किसी ठगी की फिराक में हैं. इस पर एएसआई गोरधन सिंह पुलिस फोर्स के साथ होटल पहुंचे. उन्होंने से होटल के एक कमरे में मौजूद सात लोगों को पकड़ा. उनके पास 17 लाख रुपये बरामद हुए. पुलिस की पूछताछ में वे इन 17 लाख रुपये का कोई हिसाब नहीं बता सके.

रुपये फर्जी खातों में ट्रांसफर करा लेते हैं
प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़े गए सातों लोग क्रिप्टो करेंसी की तरह बाजार में प्रचलित यूएसडीटी करेंसी को सस्ते दामों में उपलब्ध करवाकर ठगी करने का काम करते हैं. इसके साथ ही विदेशी मुद्रा का विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांजक्शन करवाकर मोटा कमीशन कमाते हैं. इस पर पुलिस ने होटल के कमरे में ठहरे हुए नरेद्र चौहान, छैल सिंह, ओम सिंह, श्रीपाल, हरेंद्र गोदारा, रतन गिरी और सुनील गिरी को गिरफ्तार कर लिया.

इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं
पुलिस ने बताया कि यूएसडीटी एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसे किसी स्थिति में सीज या ब्लॉक नहीं किया जा सकता है. इसके चलते विदेशी मुद्रा का कारोबार करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. पकड़े गए आरोपी ठगी की वारदात को अंजाम दे पाते उससे पहले ही दबोच लिए गए. पुलिस ने बताया कि इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. इस तरह का काम करने वाले ठग सस्ती करेंसी का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर चुके हैं. लेकिन समय रहते पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और ये बदमाश पकड़ में आ गए.

Tags: Crypto currency, Cyber Fraud, Jodhpur News, Rajasthan news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>