हैवायनियत की हद: नवविवाहिता की ससुराल में पीट पीटकर हत्या, चार दिन पहले पति संग पहुंची थी; गया का मामला


मृतका
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र में एक नई नवेली दुल्हन को महिला को ससुराल ने बेरहमी से पीट- पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया गया है। उक्त महिला का विवाह तीन माह पहले पूरे रीति रिवाज के साथ धूमधाम से किया गया था। मायके से अपने पति के साथ चार दिन पहले ससुराल आयी थी। वहीं मायके वालों ने दहेज को लेकर नवविवाहित की हत्या करने का आरोप लगाया है।
इस संबंध में मृतक नवविवाहित प्रीति कुमारी के पिता कृष्णा यादव ने बताया कि तीन महीने पहले गया जिले के मोहनपुर प्रखंड के सिंधुगढ़ थाना क्षेत्र के मढ़गढ़ा गांव के रहने वाले रामपति यादव के पुत्र गुड्डू कुमार यादव से विवाह हुआ था। दहेज में जो भी बन सका, वह उन लोगों को दिया था।
बेटी को लेने दमामद आए थे और उनके साथ चार दिन पहले बेटी विदा कर दिए थे। खबर आई कि आपकी बेटी की अचानक मौत हो गई है। जब बेटी की ससुराल पहुंचे तो सब समझ में आ गया। ससुराल वालों ने मेरी बेटी प्रीति की बेहरमी से पीट पीटकर हत्या कर दी है। बेटी के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। इससे साफ होता है कि मेरी बेटी की पिटाई से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद मेरा दामाद और बेटी के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़कर भाग गए। इस संबंध में घटना को धनगाय थाना में दहेज में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई।