Published On: Fri, May 23rd, 2025

हेरिटेज लुक, एयरपोर्ट जैसी सुविधा और बेस्ट कनेक्टीविटी… इस स्टेशन का PM ने किया विशेष जिक्र! जानें क्यों है खास


भीलवाड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया गया है. इनमें भीलवाड़ा जिले का मांडलगढ़ रेलवे स्टेशन भी शामिल है. मांडलगढ़ को मेवाड़ का प्रवेश द्वार माना जाता है और इसका ऐतिहासिक महत्व भी रहा है. बीकानेर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन में मांडलगढ़ का विशेष उल्लेख किया.

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मांडलगढ़ स्टेशन को लगभग 4.74 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया है. स्टेशन को हेरिटेज लुक में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है. प्लेटफॉर्म पर 15.50 गुना 10 मीटर का नया कवर शेड बनाया गया है. एक नया टिकट बुकिंग हॉल प्रतीक्षालय के साथ तैयार किया गया है. आधुनिक वेटिंग रूम, मॉडर्न टॉयलेट, प्रवेश और निकास द्वार, दिव्यांगजन के लिए रैंप और रेलिंग की सुविधा दी गई है. टैक्टाइल और डायरेक्शन टाइल्स लगाई गई हैं. स्टेशन के बाहर पार्किंग, एग्जिट और एंट्री रोड का विस्तार किया गया है. सर्कुलेटिंग एरिया में स्टोन छतरी, फव्वारा और ग्रीन एरिया में एक भव्य सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है.

कनेक्टिविटी बढ़ने की उम्मीद
मांडलगढ़ निवासी अधिवक्ता कैलाश तंबोली ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दी गई इस सौगात से मांडलगढ़ को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. जिन ट्रेनों का यहां ठहराव नहीं था, अब उनके रुकने की उम्मीद है. तंबोली ने मांग की कि मांडलगढ़ से उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और कोटा के लिए सुबह के समय एक नई ट्रेन शुरू की जाए. इससे छात्रों और व्यापारियों को विशेष लाभ मिलेगा. उन्होंने यह भी बताया कि यहां पर लोडिंग कंटेनर डिपो का कार्य भी प्रगति पर है, जिससे व्यापारियों को लाभ मिलेगा और परिवहन व्यवस्था और आसान हो जाएगी.

यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं
नगर पालिका अध्यक्ष संजय डांगी के अनुसार, मांडलगढ़ स्टेशन को हेरिटेज लुक में तैयार किया गया है और इसका आंतरिक स्वरूप एयरपोर्ट जैसा दिखाई देता है. यहां पर टिकट बुकिंग हॉल, प्रतीक्षालय, वेटिंग रूम, मॉडर्न टॉयलेट, प्रवेश और निकास द्वार, दिव्यांगजन के लिए रैंप और टैक्टाइल टाइल्स जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. स्टेशन के सामने का क्षेत्र भी विकसित किया गया है. लाल पत्थरों से तैयार स्टेशन मेवाड़ की शान को दर्शाता है. इससे क्षेत्र के औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बल मिलेगा.

मांडलगढ़ का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व
स्थानीय नागरिक अशोक जीनगर ने बताया कि मांडलगढ़ का धार्मिक और ऐतिहासिक दृष्टि से बहुत महत्व है. महाराणा सांगा की ऐतिहासिक आठ खंभों की छतरी यहां स्थित है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में इसका विशेष उल्लेख किया. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हुए विकास से मांडलगढ़ में पर्यटन की संभावनाएं भी बढ़ेंगी और यह क्षेत्र अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा.

महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
स्थानीय पार्षद अनीता सुराणा ने कहा कि महिलाओं को अब स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. साफ-सुथरे टॉयलेट, वेटिंग रूम और बैठने की अच्छी व्यवस्था के चलते अब महिलाएं सुविधा पूर्वक सफर कर सकेंगी. स्टेशन का माहौल पहले से कहीं अधिक अनुकूल हुआ है.

मांडलगढ़ का भविष्य उज्जवल
स्थानीय निवासी जमनालाल सेन ने कहा कि मांडलगढ़ का नाम देशभर के 103 स्टेशनों में शामिल होना गर्व की बात है. इससे यह स्पष्ट है कि अब केंद्र और राज्य सरकार की विशेष नजर इस क्षेत्र पर है. उम्मीद है कि अब मांडलगढ़ का विकास और तेजी से होगा और यहां के कई स्थानों को बढ़ावा मिलेगा.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>