हेमंत सोरेन हाथ जोड़े खड़े हैं और सामने हैं राहुल, क्या कहती है यह तस्वीर?
नई दिल्ली. झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं? असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए यह सवाल पूछा है.
कांग्रेस सांसद चुनावी राज्य के धनबाद जिले में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने उनका स्वागत किया. झारखंड के लिए भाजपा के चुनाव सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा ने दोनों नेताओं की इसी तस्वीर को लेकर सवाल पूछा है.
झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता और माननीय मुख्यमंत्री क्यों गांधी परिवार के सामने ऐसे हाथ जोड़ रहे हैं? pic.twitter.com/8YN1XLv5JU
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 9, 2024