हीट वेव ने ली जान: जहानाबाद में लू लगने से एक बुजुर्ग महिला की हुई मौत, इलाज के वक्त तोड़ा दम
अस्पताल में रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सेउती गांव में लू की चपेट में आने से एक और महिला की मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 80 वर्षीय शादा देवी के तौर पर की गई है।
घटना को लेकर परिजन कंचन कुमार गौतम ने बताया कि मेरी मां पहले से बिल्कुल स्वस्थ थीं। आज अचानक लू लगने से उनकी तबीयत खराब हो गई। आनन-फानन में उसे मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में मखदुमपुर बीडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि पत्रकार संतोष कुमार मनमोहन की मां का इलाज के दौरान हॉस्पिटल में देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि लू लगने से उनकी मौत हुई है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि लू लगने के कारण अब तक सात से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन अधिकारिक तौर पर एक की पुष्टि की गई है।