Published On: Thu, Dec 12th, 2024

हिसार में तेज रफ्तार का कहर: जिंदल ओवरब्रिज से नीचे गिरी कार, बिजली के खंभों से टकराई; दो युवक घायल

Share This
Tags


High speed havoc in Hisar, Car fell down from Jindal Overbridge, hit electric poles

दुर्घटनाग्रस्त
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिसार के जिंदल ओवरब्रिज पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जब तेज रफ्तार कार दीवार से टकराकर ओवरब्रिज से नीचे गिर गई और बिजली के खंभों से जा टकराई। हादसे में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos

घटना अल सुबह करीब चार बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार शहर से दिल्ली की ओर जा रही थी। जिंदल ओवरब्रिज पर चढ़ते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और वह ओवरब्रिज की दीवार से टकराने के बाद नीचे जा गिरी। नीचे गिरने के बाद कार बिजली के खंभों से टकराई, जिससे बिजली के खंभे टूट गए और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

राहगीरों ने घायलों को बचाया

हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घायल युवकों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार शहर के ही एक निवासी की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने कार को थाने ले जाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बिजली आपूर्ति प्रभावित

बिजली के खंभे टूटने के कारण क्षेत्र में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने स्थिति को संभालते हुए मरम्मत कार्य शुरू किया।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>