हिल स्टेशन माउंट आबू बना बर्फ का गोला! पारा पहुंचा -3 डिग्री सेल्सियस, कार की छतों पर जमी बर्फ की चादर

सिरोही:- राजस्थान के प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु से भी नीचे पहुंच गया है. गत कुछ दिनों से यहां शीत लहर का असर नजर आ रहा है. मंगलवार को यहां लगे तापमापी यंत्र में न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी आंकडों में माउंट आबू में सोमवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते सुबह सूर्योदय तक पर्यटक अपने होटल के कमरों से बाहर नहीं निकलते हैं. कमरों में भी हीटर से सर्दी से बचाव किया जा रहा है.
माउंट आबू की सर्दी सबसे अलग
अलसुबह और रात्रि में दुकानों पर लोग अलाव तापकर सर्दी से बचाव कर रहे हैं. गुजरात से आये पर्यटकों ने बताया कि माउंट आबू की सर्दी सबसे अलग होती है. इतनी सर्दी का अहसास और कही नहीं होता. दिनभर पर्यटक ऊनी कपडों और जैकेट्स में ही नजर आते हैं. सर्दी में सुबह 7-8 बजे तक पहाडों पर काफी कोहरा दिखाई देता है. सैलानी यहां नक्की लेक में धुंध के बीच बोटिंग का आनंद लेते हैं.
कार और पत्तों पर जमी बर्फ की चादर
माउंट आबू का तापमान जमावबिन्दु से नीचे जाने से यहां अलसुबह कार की छतों और पेड़ के पत्तों पर ओस की बूंदें जमकर बर्फ बन जाती है. इससे बर्फ की चादर सी नजर आने लगती है. माउंट आबू में सबसे ठंडा स्थान गुरुशिखर है, जो अरावली पर्वतमाला की सबसे ऊंची चोटी है. पर्यटक यहां की बर्फ को देखकर काफी आनंदित हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- एक तरफ ठंड का प्रकोप, तो दूसरी तरफ किसानों की जिद…किया ये यज्ञ, 22 दिनों से चल रही हक की लड़ाई जारी
सर्दी के चलते खान-पान में भी बदलाव
माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक यहां सर्दी से बचने के लिए गर्म व्यंजनों का आनंद ले रहे हैं. वहीं नक्की लेक मार्केट, तिब्बती मार्केट, मुख्य बाजार में ऊनी कपड़ों की शॉपिंग करते दिखाई दे रहे हैं. पर्यटकों ने बताया कि सर्दी में माउंट आबू घूमने का अलग ही आनंद है.
Tags: Local18, Mount abu, Rajasthan news, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 15:30 IST