Published On: Tue, Sep 17th, 2024

हिमाचल में पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन, 42 ठिकानों पर मारा छापा; हेरोइन समेत 8 ड्रग तस्कर गिरफ्तार


हिमाचल प्रदेश पुलिस ने मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 42 ठिकानों पर छापा मारे और ड्रग तस्कर समेत हेरोइन और शराब जब्त की।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 17 Sep 2024 01:28 PM
shareShare

हिमाचल प्रदेश की पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन के तहत कांगड़ा, नूरपुर, चंबा, ऊना और बिलासपुर जिलों की 42 टीमों ने पहली बार राज्य में एक साथ 42 ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने आठ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन वाहनों को भी जब्त किया है और काफी मात्रा में हेरोइन जैसे मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकना था मकसद

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में कांगड़ा, नूरपुर, चंबा, ऊना और बिलासपुर जिलों के प्रमुख स्थानों पर छापेमारी की गई। पुलिस टीमों ने कांगड़ा में आठ, नूरपुर में 10, चंबा में सात, ऊना में छह और बिलासपुर में 11 जगह छापे मारे। इस कार्रवाई का मकसद मादक पदार्थों की जब्ती और बड़े तस्करी तंत्र को खत्म करने के लिए सबूत जुटाना, ड्रग संचालकों की पहचान करना और उनकी संपत्तियों का पता लगाना था।

छापामारी के दौरान बरामद हुआ माल

उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पांच किलोग्राम पोपी हस्क और 25 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद की गई। इसके अलावा ड्रग्स की तस्करी में शामिल तीन वाहन जब्त किए गए, जिनमें दो वाहन चार पहिया (XUV 300 और Alto) और एक वाहन दो पहिया शामिल हैं । उन्होंने बताया कि ऑपरेशन में 57 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। उन्होंने कहा कि इन मामलों में कुल आठ ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

अब अवैध चेन तोड़ने की हो रही कोशिश

पुलिस ने बताया कि विशेष टीम अब तलाशी के दौरान जब्त किए गए मोबाइल और अन्य सामग्रियों की जांच कर रही है। पुलिस का मकसद इस अवैध कारोबार की चेन को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी में संलिप्त बड़े अपराधियों की संपत्तियों का विवरण जुटाने के लिए जब्त मोबाइल की फॉरेंसिक जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के तहत डिटेंशन ऑर्डर हासिल करने के लिए प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>