Published On: Thu, Dec 26th, 2024

हिमाचल में नए साल पर अच्छी बर्फबारी के आसार: अगले 48 घंटे तक हिमपात, 8 शहरों में तापमान शून्य से नीचे, कल से बदलेगा मौसम – Shimla News


कुल्लू के सोलंग नाला में मौज मस्ती करते हुए टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश में व्हाइट-क्रिसमस के बाद अब न्यू-ईयर पर भी अच्छी बर्फबारी के आसार है। देशभर से हिल स्टेशन पर आने वाले टूरिस्ट बर्फ के बीच 2025 का स्वागत कर पाएंगे। इससे पहले भी सैलानी शिमला, कुल्लू और लाहौल स्पीति जिला की ऊंची चोटियों पर बर्फ देख सकते

.

मौसम विभाग (IMD) की माने तो न्यू-ईयर से पहले 27 दिसंबर की रात से 28 व 29 दिसंबर को प्रदेश के सात जिलों में अच्छी बर्फबारी होगी। चंबा, कांगड़ा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और शिमला जिले में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। राहत की बात यह है कि 30 और 31 दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। इससे प्रशासन के पास टूरिस्ट प्लेस को जोड़ने वाले सड़कें खोलने का पूरा समय होगा।

हिमाचल प्रदेश में बर्फ के बीच मौज मस्ती करते हुए टूरिस्ट

हिमाचल प्रदेश में बर्फ के बीच मौज मस्ती करते हुए टूरिस्ट

अभी इन जगह देखी जा सकती है बर्फ

शिमला से लगभग 14 किलोमीटर दूर छराबड़ा, शिमला से 15 किलोमीटर दूर कुफरी और शिमला से 61 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नारकंडा में अभी अच्छी बर्फ है। इन तीनों पर्यटन स्थलों पर टूरिस्ट चंडीगढ़-शिमला-किन्नौर को जोड़ने वाले नैशनल हाइवे से पहुंच सकते हैं। आज और कल शाम तक इन जगह मौसम साफ व सुहावना रहेगा।

चंडीगढ़-मनाली-केलांग हाईवे से पहुंचे सोलंगनाला

वहीं कुल्लू जिला के सोलंग नाला और अंजनी महादेव में भी लगभग आधा फीट बर्फ गिरी हुई है। यहां पर टूरिस्ट पैराग्लाइडिंग, रोपवे और घुड़सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। सोलंग नाला के लिए चंडीगढ़-मनाली एनएच से पहुंचा जा सकता है। इसी हाईवे से लाहौल स्पीति से अटल टनल रोहतांग, कोकसर, सिस्सू​​​​​​ इत्यादि पर्यटन स्थलों पर पहुंचा जा सकता है। हालांकि दो दिन से अटल टनल रोहतांग टूरिस्ट के लिए बंद थी। आज दोपहर तक इसके खुलने की संभावना है। इसके बाद टूरिस्ट लाहौल स्पीति के बर्फ से ढके पहाड़ों को निहार सकेंगे।

मनाली-शिमला में ट्रैफिक जाम कर रहा परेशान

शिमला और कुल्लू जिला में पुलिस ने ट्रैफिक के लिए खास इंतजाम कर रखे है। मगर बड़ी संख्या में टूरिस्टों के पहाड़ों पर पहुंचने से मनाली, अटल टनल रोहतांग और शिमला में टूरिस्ट को ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। इसलिए सैलानियों को जहां भी जाना है, एक-घंटे पहले डेस्टिनेशन को निकलना उचित रहेगा।

शिमला जिला कुफरी के साथ

शिमला जिला कुफरी के साथ

मनाली में डीजे की धुनों पर थिरकते हुए टूरिस्ट

मनाली में डीजे की धुनों पर थिरकते हुए टूरिस्ट

मशहूर पर्यटन स्थल मनाली में देर रात डीजे की धुनों पर थिरकते हुए टूरिस्ट

शिमला के रिज पर बर्फबारी देखने पहुंचे टूरिस्ट

शिमला के रिज पर बर्फबारी देखने पहुंचे टूरिस्ट

पर्यटन स्थलों पर रहेगी रौनक

न्यू-ईयर के लिए प्रदेश की ज्यादातर लोकेशन के होटल में 45 से 50 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। शिमला के होटेलियर अश्ववनी सूद ने बताया कि कई सालों बाद इस बार दिसंबर में बर्फबारी हुई है। इससे बड़ी संख्या में देशभर से टूरिस्ट पहाड़ों पर पहुंच रहा है। क्रिसमस पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी हो गई। अब अगले एक सप्ताह तक 70 से 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रहने की उम्मीद है। टूरिस्ट भी बर्फ का आनंद उठा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- हिमाचल: स्किड होने से 360 डिग्री में घूमी गाड़ी, VIDEO:सोलंगनाला में 8 गाड़ियां टकराई, ​​​​​​​कोहरा व बर्फ जमने से जोखिमभरा हुआ सफर

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>