Published On: Thu, Oct 3rd, 2024

हिमाचल में चढ़ते पारा के बीच ठंडक बरकरार; इन इलाकों में बूंदा-बांदी के आसार


हिमाचल प्रदेश में पारा चढ़ता दिख रहा है। इस बीच कुछ इलाकों में ठंडक बरकरार है। मौसम विभाग ने आने वाले इन दिनों में हल्की-फुल्की बारिश के भी आसार जताए हैं।

हिमाचल प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद मौसम पूरी तरह खुल गया है। प्रदेशभर में इन दिनों चटक धूप खिल रही है। मैदानी इलाकों में पिछले दो दिनों की तीखी धूप ने लोगों को गर्मी और उमस से परेशान करना शुरू कर दिया है। कुछ शहरों का हाल बेहाल होता नजर आ रहा है, वहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री पार कर गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले पांच दिन तापमान में और उछाल देखने को मिल सकता है।

चढ़ते पारा के बीच इन इलाकों में ठंडक बरकरार

हिल्स स्टेशनों शिमला, मनाली और डल्हौजी में भी गुरूवार सुबह से ही धूप देखने को मिली। इन जगहों पर भी दिन में हल्की-फुल्की गर्मी महसूस की जा रही है। मगर जनजातीय इलाकों की बात करें तो वहां सुबह-शाम मौसम ठंडा बना हुआ है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों के कुछ स्थानों में रात का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

साफ मौसम के बीच बूंदा-बांदी के आसार

मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में आगामी नौ अक्टूबर तक मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। वहीं पहाड़ी इलाकों शिमला, सिरमौर, कुल्लू, चम्बा, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में पांच अक्टूबर को बादलों के बरसने के आसार हैं। इन इलाकों में छह व सात अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा, जबकि आठ अक्टूबर को फिर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर अभी बर्फबारी होने की सम्भावना नहीं है।

प्रदेश का न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा

राज्य में शुष्क मौसम की वजह से रात के तापमान में भी खास बदलाव नहीं आया है। राज्य का औसतन न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.9 डिग्री ज्यादा चल रहा है। शिमला, मनाली, भुंतर, कल्पा, धर्मशाला, ऊना, नाहन, केलांग, कांगड़ा, बिलासपुर और चम्बा का न्यूनतम पारा सामान्य से ऊपर बना हुआ है। गुरूवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, मनाली में 12.5 डिग्री, भुंतर में 14.4 डिग्री, कल्पा में 7.8 डिग्री, धर्मशाला में 17 डिग्री, ऊना में 19.4 डिग्री, नाहन में 19.8 डिग्री, केलंग में 7.3 डिग्री, कांगड़ा में 18.5 डिग्री, बिलासपुर में 17.2 डिग्री और मशोबरा में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>