हिमाचल प्रदेश में चारों लोकसभा सीटों पर कड़ी टक्कर, 37 उम्मीदवार मैदान में

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में एक जून को वोट डाले जाएंगे. यहां की 4 लोकसभा सीट और 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए एकसाथ मतदान होगा. हिमाचल प्रदेश में 4 लोकसभा और 68 विधानसभा सीट हैं. हिमाचल की 4 लोकसभा सीट के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि छह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के वास्ते 25 उम्मीदवार मैदान में हैं. धर्मशाला, लाहौल स्पीति, सुजानपुर, बड़सर और गगरेट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.
छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों के 35 नामांकन प्रपत्र मिले थे. 35 में से 25 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाये गए. धर्मशाला, लाहौल स्पीति और सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में आठ उम्मीदवारों की ओर से भरे गए नौ प्रपत्रों में से आठ, बड़सर में तीन-तीन, गगरेट में आठ में से सात नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं. शुक्रवार, 17 मई को नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन था.
हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी-बीएसपी ने अपने- अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
कंगना और विक्रमादित्य में जोरदार टक्कर
मंडी लोकसभा सीट पर दस उम्मीदवार मैदान में हैं. मंडी सीट पर अभिनेत्री और बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत तथा कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला है. विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह इस सीट से निवर्तमान सांसद हैं. बीएसपी ने यहां से डॉ. प्रकाश चंद भारद्वाज को टिकट दिया है. इनके अतिरिक्त हिमाचल जनता पार्टी से महेश सैनी, आशुतोष महंत (निर्दलीय), दिनेश कुमार भाटी (निर्दलीय), विनय कुमार (अखिल भारतीय परिवार पार्टी), नरेंद्र कुमार (राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी), राखी गुप्ता (निर्दलीय) और सुभाष मोहन स्नेही (निर्दलीय) भी चुनावी मैदान में हाथ आजमा रहे हैं.
शिमला लोकसभा सीट पर बीजेपी ने सुरेश कुमार कश्यप को टिकट दिया है. उनके सामने कांग्रेस के टिकट पर विनोद सुल्तानपुरी चुनाव लड़ रहे हैं. बीएसपी ने अनिल कुमार मंगेट को प्रत्याशी बनाया है.
हमीरपुर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर खुद चुनाव लड़ रहे हैं. कांग्रेस के सतपाल रायजादा अनुराग सिंह ठाकुर को चुनौती दे रहे हैं. बीएसपी की ओर से हेमराज चुनाव लड़ रहे हैं.
कांगड़ा लोकसभा चुनाव
कांगड़ा लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से बहुजन समाज पार्टी ने रेखा चौधरी, बीजेपी ने डॉ. राजीव भारद्वाज और कांग्रेस ने आनंद शर्मा को मैदान में उतारा है. इनके अलावा हिमाचल जनता पार्टी से नारैन सिंह डोगरा, अचल सिंह (स्वतंत्र), केहर सिंह (स्वतंत्र), संजय शर्मा (स्वतंत्र), देवराज भारद्वाज (राष्ट्रीय समाज दल) और भुवनेश कुमार (राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी) भी मैदान में हैं.
हिमाचल प्रदेश में अभी तक चारों सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है, लेकिन मंडी सीट पर हुए उपचुनाव में यहां कांग्रेस की प्रतिभा सिंह ने यह सीट बीजेपी के कब्जे से छीन ली. अब देखना होगा कि बीजेपी इस बार भी चारों सीटों पर कमल खिलाने में कामयाब होती पाती है या कांग्रेस उसके मंसूबों पर पानी फेर देगी. ये तो 4 जून को ही साफ हो जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
Tags: Hamirpur news, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Mandi news, Shimla News
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 12:22 IST