Published On: Sun, Nov 10th, 2024

हाय-हाय गर्मी! ठंड के मौसम में भी राहत नहीं, राजस्थान में टूटा 123 साल का रिकॉर्ड


बाड़मेर. थार में सर्दी की सीजन में दिन में तपिश बेहाल कर रही है, हालांकि सुबह व देर रात को हल्की ठंडक है लेकिन सूर्योदय के बाद तेज धूप सताने लगती है. पश्चिम राजस्थान यानी बाड़मेर ,जैसलमेर और बीकानेर में अभी भी गर्मी से राहत नही मिली है. बाड़मेर में अधिकतम तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा 37.8 डिग्री रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग का मानना है कि सर्दी का असर नवम्बर के दूसरे पखवाड़े से कुछ बढ़ने की संभावना है. बाड़मेर में भले ही सर्दी अब तक पड़नी शुरू नहीं हुई है, लेकिन यहां महावीर पार्क के पीछे लगे तिब्बती बाजार में ऊनी और गर्म कपड़ों की दुकानें सज गई है लेकिन यहां बिक्री के लिए लोग भी नही पहुंच रहे है. पश्चिम राजस्थान में सुबह के समय गुलाबी सर्दी का अहसास हो रहा है. इसके बाद सूर्योदय होने पर तेज धूप से बचाव करना पड़ता है वहीं रात में करीब 10 बजे बाद मौसम में ठंडक घुलती है.

दिन में तेज गर्मी के कारण कूलर और एसी अभी तक चल रहे हैं. रात में भी पंखों की स्पीड अभी तक कम नहीं हो पा रही है. तेज तप रहे बाड़मेर में लोग गर्मी के सितम से परेशान हैं. बाड़मेर में दिन के साथ रात में भी तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री अधिक दर्ज हो रहा है. बाड़मेर में शनिवार यानी 9 नबम्बर को दिन का तापमान 37.8 व न्यूनतम 20.8 डिग्री रहा है. इसके चलते गर्मी का असर बना रहा और देर रात में कुछ राहत मिल पा रही है.

गौरतलब है कि भारत में इस साल का अक्टूबर महीना पिछले 123 साल का सबसे गर्म रहा है. नवंबर की शुरुआत भी अपेक्षाकृत गर्म है. वहीं पश्चिम राजस्थान के अधिकतम शहरों में दिन का तापमान 38 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.

Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>