हाई टेंशन तार की चपेट में आने से पिता-बेटी झुलसे: गोपालगंज में खेत में धान की रोपनी के दौरान हादसा, अस्पताल में चल रहा इलाज – Gopalganj News

गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण बनकटी गांव स्थित खेत में काम कर रहे तीन लोग हाई टेंशन तार के चपेट में आ गए, जिससे तीनों अचेत हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने इलाज के लिए अचेत पिता और बेटी को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया।
.
जबकि एक युवती का इलाज बैकुंठपुर सीएचसी में डॉक्टर के देखरेख में इलाज चल रहा है। करंट से झुलसे लोगों में बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दक्षिण बनकटी गांव निवासी ओली मोहम्मद के बेटा अलीमुल्लाह अंसारी, अलीमुल्लाह अंसारी की बेटी अफसाना खातून और गुलाबसा खातून शामिल हैं।
बताया जाता है कि दक्षिण बनकट्टी गांव निवासी अली मुल्लाह अंसारी अपने खेत में दो बेटियों के साथ धान की रोपनी कर रहा था। इसी बीच खेत के बीचों बीच होकर गुजरे 11 हजार के हाइ टेंशन तार के लिए खेत में लगाए खंभे में अचानक विद्युत प्रवाहित होने लगी। जिससे खेत में काम कर रहे पिता और बेटी को करंट का तेज झटका लग गया। तीनों मौके पर ही गिरकर छटपटाने लगे।
कुछ देर बाद बिजली की सप्लाई बंद हो गई। सप्लाई बंद होने के के बाद आस पास काम कर रहे अन्य किसानों ने तीनों को तत्काल इलाज के लिए बैकुंठपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। फिलहाल सब खतरे से बाहर हैं।