हांसी में नील गाय से टकराई बाइक: चाचा की मौत; भतीजा गंभीर घायल; दोस्त के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए थे दोनों – Hansi News
नागरिक अस्पताल हांसी पहुंचे परिजन।
हिसार के हांसी में बाइक से नील गाय टकरा गई। हादसे में चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों दोस्त के घर कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रहे थे।
.
हादसा लोहारी राघों रोड़ पर हुआ है। मृतक की पहचान अनिल कुमार निवासी मोठ रांगडान गांव के नाम से हुई है। अनिल कुमार के भाई सुरेंद्र ने बताया कि बीती देर रात को उसका भाई अनिल और भतीजा अजित दोनों सिसाय गांव में अनिल के दोस्त के बेटे के जलवे के कार्यक्रम पर गए हुए थे।
अस्पताल के गेट पर बैठे परिजन।
पेड़ से टकराई बाइक
उन्होंने कहा कि देर रात करीब 8 बजे के अनिल वापस अपने घर मोठ रांगडान जाने के लिए निकला, जैसे ही वह लोहारी राघों रोड़ पर पहुंचा, तो अचानक से उसकी बाइक के आगे नील गाय आ गई। जिससे अनिल की बाइक का संतुलन बिगड़ गया और उसकी बाइक पेड़ में जाकर टकरा गई।
भतीजे गंभीर घायल
हादसे में अनिल की मौत हो गई, जबकि अनिल का भतीजा अजित के सिर, मुंह-पैर और छाती पर चोटें लगी हैं। जिसका इलाज चल रहा है। इस घटना की सूचना राहगीरों ने अनिल के दोस्त को दी। अनिल का दोस्त मौके पर पहुंचे और उसे लेकर हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचे।