हरियाणा में PNG पाइपलाइन में धमाका,एक की मौत: 3 झुलसे, 6 दुकानें और JCB समेत कई वाहन जले, 20 फीट ऊंची आग की लपटें उठीं – Palwal News
पलवल में पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक होने के बाद उठती आग की लपटें।
हरियाणा के पलवल में मंगलवार को खुदाई के दौरान PNG गैस पाइपलाइन लीक होने के बाद जोरदार धमका हुआ। इसके बाद आग लग गई। इससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 झुलस गए।
.
घटना में 6 दुकानें पूरी तरह से जल गईं। इसके अलावा JCB मशीन समेत 3 से 4 वाहन भी जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पलवल के पुराना जीटी रोड पर लाजपत राय पार्क के पास पेयजल पाइपलाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए JCB से खुदवाई की जा रही थी। खुदाई के दौरान पीएनजी गैस पाइपलाइन लीक हो गई। पाइपलाइन से पीएनजी का रिसाव होने लगा और कुछ ही देर बाद धमाका हुआ। इसके बाद 20 फीट तक ऊंची आग की लपटें उठने लगीं। दुकानदार हड़बड़ी में भागने लगे।
मृतक हरि चंद सिंगला, वह आग में बुरी तरह से झुलस गए थे।
चाय बना रहा व्यक्ति गड्ढे में गिरा लाइन के नजदीक चाय बना रहा व्यक्ति JCB मशीन से खोदे गए गड्ढे में गिर गया और आग में बुरी तरह झुलस गया। इससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान शहर के शिव विहार निवासी हरि चंद सिंगला के रूप में हुई है। इसके साथ JCB मशीन का ड्राइवर और 2 दुकानदार भी झुलस गए।
6 दुकानें भी जली 3 मंजिल बिल्डिंग से ऊपर निकलती आग की लपटों को देखते हुए पुलिस ने पुराने जीटी रोड पर यातायात को रोक दिया। 2 बैटरी बेचने वाली, एक चाय बनाने वाली समेत 6 दुकानें जल गईं। घटना की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की 3 गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
पलवल में PNG पाइपलाइन में धमाके के बाद उठती आग की लपटें।
DC और SP मौके पर पहुंचे मौके पर पहुंचे डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, एसपी चंद्रमोहन व एसडीएम ज्योति ने पीएनजी गैस सप्लाई करने वाली कंपनी के कर्मचारियों से आग लगने और कंट्रोल नहीं होने के बारे में भी पूछताछ की। अधिकारियों ने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
आग पर काबू पाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।
शहर में PNG गैस की सप्लाई बंद मैन पाइपलाइन में विस्फोट के बाद शहर में पीएनजी की सप्लाई बंद कर दी गई है। जिसके कारण जिन घरों में पीएनजी की सप्लाई है वहां गैस नहीं पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि इस बारे में जब कंपनी वालों से बात की तो उनका कहना था कि पाइपलाइन ठीक होने के बाद ही सप्लाई शुरू की जा सकेगी।