हरियाणा में CET रजिस्ट्रेशन आज से: जानिए कैसे भरें फॉर्म, कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए, फीस कितनी, दूसरे राज्यों के युवाओं पर क्या शर्तें – Haryana News

हरियाणा में 3 साल बाद कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए आज बुधवार (28 मई) से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। रात 11 बजकर 59 मिनट पर यह पोर्टल खुलेगा। जिस पर 12 जून की रात 11.59 बजे तक युवा आवेदन कर सकेंगे। फीस जमा करने की तारीख 14 जून शाम 6 बजे
.
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की निगरानी में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया होगी। इस बार 30 लाख युवाओं के CET में हिस्सा लेने की उम्मीद है। इसमें हरियाणा के बाहर के युवा भी शामिल हो सकते हैं, लेकिन उन्हें रिजर्वेशन का लाभ नहीं मिलेगा।
CET के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होगा। उसके लिए कौन-कौन से सर्टिफिकेट की जरूरत है। CET के लिए शैक्षणिक योग्यता और उम्र से लेकर पासिंग मार्क्स के लिए क्या नियम-शर्तें हैं और CET एग्जाम कब होगा, इसके बारे में विस्तार से जानिए…

CET के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- इन डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी तैयार रखें: जनरल कैटेगरी के लिए एजुकेशन सर्टिफिकेट, आवेदक की फोटो, साइन, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र (अगर लागू हो) और अंडरटेकिंग की स्कैन कॉपी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के लिए रिजर्वेशन से जुड़े सर्टिफिकेट की भी स्कैन कॉपी लगानी होगी।
- वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें: जैसे ही पोर्टल खुले तो HSSC की ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in या रजिस्ट्रेशन के लिंक onetimeregn.haryana.gov.in पर सीधे क्लिक कर सकते हैं।
- OTP भरकर लॉगइन करें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड, फीस जमा कर सबमिट करें: इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज कर मोबाइल पर आया OTP भरना होगा। फिर स्कैन करके रखे जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। इसके बाद आवेदन की फीस जमा करनी होगी। आखिर में फॉर्म पूरा होने पर सब्मिट कर दें।
(नोट: HSSC ने स्पष्ट किया है कि 15 दिन के भीतर ही युवा आवेदन जरूर कर लें, इसके बाद तारीख नहीं बढ़ाई जाएगी। डॉक्यूमेंट्स में भी बदलाव के लिए अलग समय नहीं दिया जाएगा।)








