Published On: Sat, Nov 9th, 2024

हरियाणा में यौन शोषण केस में SDM गिरफ्तार: मसाज के लिए बुलाए व्यक्ति से गनपॉइंट पर गलत काम कराया; सरकार सस्पेंड कर चुकी – Haryana News


HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल को हिसार पुलिस ने कोर्ट में पेश किया।

हरियाणा में HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल को पुलिस ने शनिवार (9 नवंबर) को हिसार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सिविल अस्पताल में बंसल का मेडिकल कराया है। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

.

कुलभूषण बंसल पर दलित व्यक्ति ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे। व्यक्ति का आरोप था कि अधिकारी ने गन पॉइंट पर उससे प्राइवेट पार्ट पर मसाज कराई। उसने SC आयोग, CM विंडो, पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश को लिखित शिकायत भेजकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की थी।

जिसके बाद हांसी में SDM पद पर तैनात कुलभूषण बंसल को 7 नवंबर को सस्पेंड कर दिया गया। साथ ही हिसार के सिविल लाइन में उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। एक दिन पहले शुक्रवार को पुलिस ने कोर्ट में पीड़ित के बयान दर्ज कराए।

इसके बाद पुलिस ने हांसी में बंसल के घर पहुंचकर जांच की। पीड़ित के बयान और सबूतों के आधार पर आज DSP सुनील कुमार ने बंसल की गिरफ्तारी की।

कुलभूषण बंसल हांसी में SDM के पद पर तैनात थे। यौन शोषण के आरोप के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

कुलभूषण बंसल हांसी में SDM के पद पर तैनात थे। यौन शोषण के आरोप के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था।

व्यक्ति बोला- विरोध करने पर पिस्तौल दिखाकर डराया

हांसी में SDM के पद पर तैनात रहे HCS अधिकारी कुलभूषण बंसल पर दलित समाज के व्यक्ति ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। पीड़ित ने बताया कि वह मसाज करने का काम करता है। आरोपी अधिकारी ने मसाज करवाने के बहाने प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर पिस्तौल से डराया। पीड़ित ने एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा है, जिसमें अधिकारी उसके साथ गलत काम करता हुआ दिख रहा है।

पीड़ित ने शिकायत में कहा कि विरोध करने पर अधिकारी उसे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी भी देता है। इस कारण वह काफी परेशान हो चुका है। हरियाणा सरकार इस मामले में एक्टिव हो गई है और इस पूरे मामले की रिपोर्ट गुप्तचर विभाग के माध्यम से मंगवाई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

पीड़ित ने वीडियो उच्च अधिकारियों के साथ साझा किया था, जिसमें अधिकारी पीड़ित से गलत काम करवा रहा है।

पीड़ित ने वीडियो उच्च अधिकारियों के साथ साझा किया था, जिसमें अधिकारी पीड़ित से गलत काम करवा रहा है।

लेटर की 3 बड़ी बातें

1- 200 रुपए में करवाता था मसाज शिकायत में फतेहाबाद जिले के रहने वाले दलित समुदाय के व्यक्ति ने कहा- 2020 से मसाज का काम कर रहा हूं। अधिकारी मुझे 200 के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था।

2- विरोध करने पर दिखाई पिस्तौल करीब 6 महीने पहले अधिकारी ने मुझे मसाज के लिए बुलाया। पहले उसने मसाज करवाई। इसके बाद उसने कहा कि मेरे प्राइवेट पार्ट में खुजली हो रही है। उसने मुझे खुजली करने को भी कहा। जब मैंने मना किया तो उसने पिस्तौल निकालकर मुझे नौकरी से निकालने और जान से मारने की धमकी दी।

3- आत्महत्या की नौबत आ चुकी अधिकारी की इन हरकतों से मैं काफी परेशान हो चुका हूं। इज्जत बचाने के लिए मेरे सामने आत्महत्या की नौबत आ चुकी है। आरोपी अधिकारी के खिलाफ केस दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

पीड़ित द्वारा भेजा गया शिकायती पत्र…

पीड़ित बोला- अधिकारी दबाव बना रहे

पीड़ित ने बताया कि जो वीडियो है वह करीब डेढ़ महीने पहले का है। उसके बाद मैं एक बार और गया था। उसके बाद मैंने जाना बंद कर दिया। मैंने समाज के लोगों को वीडियो दिखाई। अब कानूनी कार्रवाई चाहता हूं। मैंने कई अधिकारियों से शिकायत की है। मैं मुख्यमंत्री के पास भी जाऊंगा, अनिल विज के पास भी जाऊंगा। अब कई अधिकारी मुझ पर दबाव भी बना रहे हैं। अधिकारी कह रह हैं कि इस मामले से विभाग की बेइज्जती हो रही है। मेरी जान पर भी खतरा बना हुआ है। मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं और कहां जाऊं।

____________________________________________________________________________

ये खबरें भी पढ़ें…

HCS अफसर यौन शोषण केस में पीड़ित के बयान दर्ज

व्यक्ति ने दैनिक भास्कर से बातचीत में पूरी घटना बताई थी।

व्यक्ति ने दैनिक भास्कर से बातचीत में पूरी घटना बताई थी।

हरियाणा में दलित व्यक्ति से यौन शोषण केस में HSC अधिकारी कुलभूषण बंसल के खिलाफ 7 नवंबर को हिसार के सिविल लाइन थाने में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ। शुक्रवार (8 नवंबर) को पीड़ित के बयान दर्ज हुए। SP शशांक आनंद का कहना है कि HCS प्रकरण से जुड़ी वीडियो की जांच की जा रही है। घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है। पूरी खबर पढ़ें

IPS पर यौन शोषण की मुख्य शिकायतकर्ता हरियाणा महिला आयोग से नहीं मिलीं

हरियाणा में महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण मामले में 7 नवंबर को महिला आयोग के फरीदाबाद स्थित कार्यालय में 7 महिला पुलिसकर्मी पहुंची। ये महिलाएं वह थीं, जिन्होंने आरोपी के पक्ष में बयान दिए थे। महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने बताया है कि महिला DSP से भी पूछताछ की गई। वे महिला पुलिसकर्मी पूछताछ में शामिल नहीं हुईं, जो मुख्य शिकायतकर्ता हैं। पूरी खबर पढ़ें

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>