Published On: Thu, Dec 12th, 2024

हरियाणा में ठंड का कहर: नारनौल में दूसरे दिन जमा पाला, लोगों की परेशानी बढ़ी; दिन में सूर्य की चमक ने दी राहत

Share This
Tags


Haryana cold havoc, Frost accumulated in Narnaul for second day, people's troubles increased

पानी के नल से निकलती बर्फ
– फोटो : संवाद

विस्तार


नारनौल में शीतलहर के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है। जिसका असर वीरवार को भी देखने को मिला। इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो दिन से पाला जम रहा है। नारनौल में न्यूनतम तापमान करीब 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बहुत कम ही पाला जमने की संभावना रहती है। लेकिन इस बार करीब पांच साल का रिकार्ड तोड़ते हुए ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। इसका असर अब क्षेत्र में साफ दिखाई दे रहा है।

Trending Videos

अब रात्रि तापमान सिंगल्स डिजिट में पहुंच गया है। हालांकि अभी भी दिन में सूर्य देव की चटक और चमकदार धूप से आमजन को राहत मिल रही है। अब लोग सुबह- सुबह अलाव कर ठंड से बचाव कर रहे हैं। बता दें कि नवंबर माह के अंत तक ठंड का असर बेअसर था, लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ही लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हिमालय की हिमाच्छादित शिखरों से सीधी बर्फीली हवाओं ने संपूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली को अपने आगोश में ले लिया है। अब तापमान जमाव बिंदु के पास पहुंच गया है। हरियाणा के पश्चिमी जिलों में खेत खलिहानों और पार्कों और खुले स्थानों पर पाला जमने की स्थिति देखने को मिल रही है। सूखी कड़ाके की हाड़ कंपाने वाली ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>