Published On: Mon, May 26th, 2025

हरियाणा में गर्लफ्रेंड के चक्कर में बना लुटेरा: घर से भागकर शादी करने को रुपए नहीं थे; 3 दोस्तों संग लूट की फर्जी कहानी बनाई – Jind News

Share This
Tags


जींद पुलिस की गिरफ्त में चारों आरोपी। लाल सर्किल में अंकित है, जिसने लव मैरिज के लिए पूरी प्लानिंग की।

हरियाणा के जींद में एक युवक गर्लफ्रेंड के चक्कर में लुटेरा बन गया। गर्लफ्रेंड के परिवार वाले शादी के लिए राजी नहीं हुए तो उसने घर से भगाकर लव मैरिज करने की ठान ली। इसके लिए उसने 5 लाख की लूट कर डाली। एक साथी और 2 करीबी दोस्तों ने भी उसकी मदद की। घटना

.

हालांकि आखिर में वह एक गलती से अपनी ही बनाई झूठी कहानी में फंस गया। उनके बयान और मौके पर CCTV से मिले सबूत के आधार पर पुलिस को उन पर शक हो गया। जिसके बाद पूछताछ में उन्होंने सारी सच्चाई बता दी।

अब लव मैरिज के बजाय वह जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। 2 दोस्त भी मदद के चक्कर में उसके साथ गिरफ्तार हो गए।

23 मई को हुई लूट की घटना हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।

23 मई को हुई लूट की घटना हाईवे पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई थी।

सिलसिलेवार ढंग से पढ़ें पूरी कहानी…

पुलिस को ग्रीनफील्ड हाईवे पर लूट की शिकायत आई 23 मई की रात जींद के सिविल लाइन थाने में शिकायत आई। जिसमें कहा गया कि जींद-सोनीपत ग्रीनफील्ड हाईवे पर 5.17 लाख की लूट हुई है। कुछ लुटेरों ने मुर्गों के कैंटर के ड्राइवर अंकित और कंडक्टर फिरोज खान के साथ मारपीट की। जिसके बाद कैश लेकर फरार हो गए। जींद के बसंत विहार के रहने वाले पोल्ट्री फार्मर अजय नैन ने इसकी शिकायत दी। पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

मालिक ने कहा- दिल्ली से पेमेंट ला रहे थे पुलिस को अजय नैन ने बताया कि वह हरियाणा व पंजाब से अलग-अलग फार्मों से तैयार मुर्गे खरीद कर दिल्ली में बेच देता है। 22 मई को ड्राइवर अंकित और फिरोज खान को दिड़बा (पंजाब) से मुर्गे भरकर दिल्ली भेजा था। वापसी में दोनों को मुर्गों की पेमेंट लाने के लिए कह दिया। 23 मई को मुर्गों की पेमेंट 5 लाख 17 हजार 600 रुपए लेकर अंकित और फिरोज दिल्ली से गोहाना होकर जींद आ रहे थे।

ब्रेजा गाड़ी में आए लुटेरे, मारपीट कर कैश लूट ले गए पोल्ट्री फार्मर ने शिकायत में आगे कहा कि उसे अंकित और फिरोज ने बताया कि जींद गोहाना रोड पर स्थित जलेबी चौक पर ब्रेजा गाड़ी में आए पांच-छह युवकों ने कैंटर रुकवाया। फिर अंकित के साथ मारपीट की। लुटेरों ने अंकित के हाथ में तेजधार हथियार से हमला किया। उसे जख्मी करने के बाद लुटेरे कैश लूटकर भाग निकले। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया।

कैंटर की तरफ डंडा लेकर जाता युवक। इस दौरान कैंटर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था।

कैंटर की तरफ डंडा लेकर जाता युवक। इस दौरान कैंटर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा था।

पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो कहीं ब्रेजा गाड़ी नहीं दिखी केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। हर केस की तरह सबसे पहले पुलिस ने संदिग्धों की जांच के लिए आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। गोहाना तक टोल और नाकों पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए। मगर, पुलिस हैरान थी कि कहीं पर भी अंकित और फिरोज की बताई ब्रेजा गाड़ी हाईवे नहीं दिखी।

पुलिस को बाइक पर 2 लोग दिखे, ड्राइवर-कंडक्टर से पूछताछ की सीसीटीवी फुटेज देखने के दौरान पुलिस को टोल से आगे लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बाइक पर दो युवक कैंटर के पीछे आते दिखे। इससे पुलिस को शक हुआ कि इन्हीं दोनों युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके उलट अंकित और फिरोज 5-6 लुटेरे और ब्रेजा गाड़ी बताते रहे। इससे पुलिस को लूट का मामला संदिग्ध लगा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

अंकित ने कहा- घर से भागकर शादी करनी थी, रुपए नहीं थे कैंटर चलाने वाले अंकित ने बताया कि उसका एक लड़की से अफेयर है। वह उससे शादी करना चाहता है। मगर, लड़की के परिजन लव मैरिज के लिए तैयार नहीं हैं। इसके बाद गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर उसने फैसला लिया कि हम दोनों घर से भागकर शादी कर लेंगे। मगर, वह पेशे से 4-5 साल से ड्राइवरी करता है। वह रुपए जमा कर रहा था, ताकि लड़की को भगाकर ले जाए लेकिन उसके पास रुपए नहीं हो रहे थे।

5 लाख से ज्यादा की पेमेंट देख मन में लालच आया अंकित ने आगे बताया- जब वे दिल्ली से लौट रहे थे तो 5 लाख से ज्यादा रुपए देखकर उसके मन में लालच आ गया। उसे आइडिया आया कि लूट की झूठी कहानी बनाते हैं और रुपए हड़प लेते हैं। पुलिस जैसे ही उनकी बात पर भरोसा करेगी, वह इन रुपयों से गर्लफ्रेंड को लेकर भाग जाएगा।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 17 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 17 हजार 600 रुपए बरामद किए हैं।

कंडक्टर को प्यार का वास्ता देकर राजी किया उसने फिरोज से बात की। उसने फिरोज को कहा कि वह लड़की को भगा ले जाना चाहता है, लेकिन उसके पास रुपए नहीं है। वह उसे भगा कर ले जाएगा तो कुछ दिन छिपकर रहने और खाने के लिए खर्चा चाहिए। इसलिए उसे ज्यादा रुपए चाहिए। फिरोज और अंकित 4 साल से एक साथ काम कर रहे थे। इसलिए अंकित के प्यार का वास्ता देने पर फिरोज राजी हो गया।

2 दोस्तों को प्लान में शामिल किया, फोन कर बुला फर्जी लूट कराई इसके बाद अंकित ने अपने दोस्त अभिषेक और नवीन को भी इस प्लानिंग में शामिल किया। अंकित ने कहा कि वह सबको इसमें से खर्चा-पानी दे देगा। पूरा प्लान फाइनल करने के बाद अंकित और फिरोज दिल्ली से जींद की और चल पड़े। जब वे जलेबी चौक पर गाड़ी लेकर पहुंचे तो दोनों दोस्तों को फोन कर दिया। दोनों वहां गाड़ी धीरे-धीरे चलाने लगे। इतनी देर में अभिषेक और नवीन पीछे से बाइक पर आ गए। अंकित ने गाड़ी इतनी धीमी कर ली कि दोनों बाइक से उतरकर उनकी गाड़ी में आ सकें।

पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते DSP संजय व अन्य।

पकड़े गए आरोपियों के बारे में जानकारी देते DSP संजय व अन्य।

2 घंटे खड़े रहे ताकि दोस्त दूर जा सकें, ब्रेजा गाड़ी बताने से फंस गए इसके बाद अभिषेक और नवीन भी गाड़ी में बैठ गए। इसके बाद उन्होंने कैंटर में रखा कैश निकाल लिया। अंकित ने घटना को सच्चा बनाने के लिए दोस्तों से उसके साथ थोड़ी मारपीट भी करने को कहा। इसके बाद वह 2 घंटे तक वहीं खड़े रहे ताकि अभिषेक और नवीन बाइक में कैश लेकर बहुत दूर चले जाएं। इसके बाद उन्होंने पुलिस और अपने मालिक को सूचना दी। हालांकि शिकायत में बाइक सवार के बजाय ब्रेजा गाड़ी बताने की वजह से वह फंस गए और पूरा राज उजागर हो गया।

DSP ने बताया कि चारों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 लाख 17 हजार 600 रुपए और वारदात के दौरान प्रयोग की गई बाइक को बरामद कर लिया है।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>