Published On: Wed, May 28th, 2025

हरियाणा में कोरोना को लेकर पहली बार एडवाइजरी जारी: आइसोलेशन बेड-ऑक्सीजन इंश्योर करने समेत 10 पॉइंट शामिल, 10 दिन में 16 मरीज मिले – Haryana News

Share This
Tags


कोरोना वायरस।- प्रतीकात्मक फोटो।

हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते केसों को देखते हुए पहली बार एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने कहा कि अस्पतालों में फ्लू कॉर्नर, बेड, आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स व अन्य दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।

.

सरकार ने आगे कहा कि पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) एन-95 मास्क, रिएजेंट किट, वीटीएम आदि मौजूद हों। इमरजेंसी और OPD में मास्क पहनने जैसे संक्रमण रोकथाम व नियंत्रण (IPC) प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। सामाजिक जागरूकता बढ़ाई जाए।

सरकार ने कहा कि घर में आइसोलेट मामलों में खासकर हाई रिस्क वाले लोगों (बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, बच्चे, इम्यूनिटी कमजोर या अन्य बीमारियों वाले) की निगरानी हो। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ तैयारी पर बैठक करें।

प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 नए केस मिले हैं, जिनमें एक फरीदाबाद और 2 गुरुग्राम में मिले हैं। प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 16 पर पहुंच गई है। अभी 12 मरीज एक्टिव हैं। उधर, पंजाब के फिरोजपुर में पिता से मिलने गया अंबाला का युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है। तबीयत बिगड़ने पर उसने टेस्ट कराया था।

गुरुग्राम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मीटिंग करतीं CMO अलका सिंह।

गुरुग्राम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मीटिंग करतीं CMO अलका सिंह।

नए केसों के बारे में जानिए….

फरीदाबाद में मुंबई से लौटा व्यक्ति निकला संक्रमित मंगलवार को फरीदाबाद से संक्रमित मिला व्यक्ति 45 साल का है, वह सेक्टर-41 का निवासी है। हाल ही में वह कुछ काम से मुंबई गया था। वां से लौटा तो उसे बुखार महसूस हुआ। जिसके बाद उसने कोरोना टेस्ट करवाया। व्यक्ति का सैंपल 25 मई को लिया गया था और आज( 27 मई) उसकी रिपोर्ट आई है। उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति को इस समय बुखार नहीं है। फिर भी उसे होम आइसोलेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरुग्राम में वैक्सीनेटेड 2 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव गुरुग्राम के डिप्टी सीएमओ डॉ. जेपी रजलीवाल ने बताया कि सेक्टर 24 का 50 वर्षीय व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया गया। ‌मरीज की स्थिति स्थिर है और वे घर पर आइसोलेशन में है। स्वास्थ्य अधिकारी संक्रमण के सोर्स की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरा मरीज सेक्टर 48 में मिला है। यहां 40 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। उसकी भी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और लक्षण हल्के हैं। वे घर पर निगरानी में है। दोनों प्राइवेट नौकरी करते हैं।

अंबाला से फिरोजपुर गए युवक को कोरोना हुआ पंजाब के फिरोजपुर में मंगलवार को युवक कोरोना संक्रमित मिला। युवक अंबाला का रहने वाला है। वह गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है। वह अपने पिता से मिलने फिरोजपुर आया था। उसके पिता रेलवे में कार्यरत हैं। फिरोजपुर पहुंचने के बाद युवक की तबीयत खराब हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसका टेस्ट कराया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। युवक को होम आइसोलेशन में रखा है। उसका इलाज जारी है।

फरीदाबाद में तीन संक्रमित हो चुके ठीक फरीदाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. जयंत आहूजा ने बताया कि 3 संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2 मामले हाल ही में सामने आए हैं। डॉ. आहूजा ने बताया कि अब फरीदाबाद के सिविल अस्पताल में कोरोना की टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने जांच के लिए विशेष व्यवस्था की है। कोरोना टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई गई हैं और एक चिकित्सक को विशेष रूप से इस कार्य के लिए नियुक्त किया गया है।

अब जानिए, कहां-कहां कोरोना के केस सामने आ चुके…

  • गुरुग्राम में 8 लोगों में हुई कोरोना की पुष्टि: गुरुग्राम में शुक्रवार (23 मई) को कोरोना पॉजिटिव मिला मरीज 45 साल का था। वह वजीराबाद में सेक्टर 52 का रहने वाला है। उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, लेकिन शहर में आवाजाही में रहता है। वह प्राइवेट जॉब में है। इसके अलावा गुरुग्राम में 31 साल की महिला पॉजिटिव मिली थी। वह हाल ही में मुंबई से लौटी थी। इसके बाद बुखार नहीं उतरा तो जांच कराने पर कोविड पॉजिटिव मिली। वहीं, सेक्टर 70 में रहने वाले 62 वर्षीय बुजुर्ग भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। बुजुर्ग को बुखार और खांसी-जुकाम जैसे लक्षण थे। इसके अलावा 5 अन्य मरीज भी कोरोना संक्रमित पाया गया था।
  • यमुनानगर की महिला को अस्थमा भी: यमुनानगर में 50 साल की महिला 10 दिन पहले समागम में शामिल होने के लिए परिवार के सदस्य के साथ मोहाली गई थी। जहां 17 मई को उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद उसे फोर्टिस में भर्ती कराया गया। वहां 3-4 दिन तक कोई सुधार नहीं हुआ तो कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें महिला पॉजिटिव पाई गई। महिला को अस्थमा की बीमारी भी है, जिस वजह से उसकी हालत गंभीर है।
  • फरीदाबाद में 5 लोग मिले काेराेना संक्रमित: फरीदाबाद में 28 साल का युवक निजी मॉल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। उसे कुछ दिनों से बुखार, खांसी, सर्दी-जुकाम जैसी परेशानी थी। इसके चलते उसे डॉक्टरी जांच के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां कोरोना की जांच के लिए उसके सैंपल लिए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को 2 और महिलाएं कोरोना पॉजिटिव हुईं। अब तक यहां 5 केस सामने आ चुके हैं।
  • करनाल में भी मिल चुका एक केस: करनाल शहर में कोरोना संक्रमण का एक केस मिल चुका है। इसके चलते यहां के अस्पताल में 22 ऑक्सीजन बैड वाला वार्ड बनाया गया है। एन-95 मास्क, पीपीपी किट और कोरोना के इलाज में काम आने वाली दवाइयां मंगवा ली गई हैं। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज सहित करनाल में 2 ऑक्सीजन प्लांट है, सभी व्यवस्था पूरी कर ली है। मेडिकल कॉलेज में अलग से 35 बैड का वार्ड भी बना दिया है।

सरकार ने एडवाइजरी जारी की

हरियाणा में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी साल 2020-21 में आई कोरोना लहर में हरियाणा में 10 लाख से ज्यादा मरीज मिले थे, जिनमें से 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। तब कोरोना नई बीमारी थी, लेकिन अब इसकी वैक्सीन से लेकर वैरिएंट तक सामने आ चुके हैं। सबसे ज्यादा मौतें हिसार और गुरुग्राम में ही हुई थी। हिसार में मौतों का आंकड़ा 1189 और गुरुग्राम में 1037 था। तीसरे नंबर पर पानीपत में 679 और भिवानी में 668 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।

————————

कोरोना संक्रमण से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

कितना खतरनाक नया वैरिएंट, वैक्सीन लगाने वाले क्या बूस्टर डोज लगवाएं, एक्सपर्ट से जानिए

हरियाणा में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। 10 दिन में 15 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से एक मरीज की इंटरनेशनल ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है। देश में भी कोरोना के नए वैरिएंट ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक 6 मौतें हो चुकी हैं। महाराष्ट्र में एक पैटर्न भी दिखा है कि खांसी-जुकाम व बुखार के साथ लोगों को डायरिया भी हो रहा है। पूरी खबर पढ़ें..

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के फैसले से हरियाणा मुश्किल में:कोरोना वायरस की इकलौती जीनोम सीक्वेंसिंग लैब बंद हुई

हरियाणा में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। अगर कोरोना वायरस ज्यादा फैला तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का अंतरराष्ट्रीय मदद रोकने का फैसला हरियाणा पर भारी पड़ सकता है। दरअसल, कोरोना के बार-बार बदलते वैरिएंट का पता लगाने के लिए रोहतक PGI में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब खोली गई थी, जो अब बंद पड़ी है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>