हरियाणा के 10 जिलों में धुंध का ऑरेंज अलर्ट: वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी, ओले बढ़ा सकते हैं किसानों की परेशानी – Hisar News
हिसार में कोहरे के कारण विजिबलिटी 20 मीटर तक रही।
हरियाणा में शुक्रवार की तरह ही आज भी कोहरे की चादर लिपटी हुई है। मौसम विभाग ने भी आज पूरे दिन के लिए कोहरे का ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वाहन चालकों को भी सावधानी और सतर्कता बतरने की एडवाजरी जारी की गई है।
.
उधर 5 और 6 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर एक्टिव होने के आसार जताए गए हैं, जिसके कारण किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं। दरअसल, पिछली बार बारिश हुई थी तो खूब ओले भी गिरे थे और इन ओलों के कारण किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा था।
पर्यावरण क्लब राजकीय महाविद्यालय नारनौल के नोडल अधिकारी प्रोफेसर डॉ चंद्र मोहन ने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में हरियाणा, दिल्ली एनसीआर पर ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिल रहा है। यहां लगातार कोहरे, कोल्ड डे और कोल्ड वेव की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों में सम्पूर्ण इलाके में ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है। चंद्रमोहन ने आगे बताया कि 10 से 12 जनवरी के बीच एक और पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा और इस बीच ठंड और बढ़ेगी।
हरियाणा में गंभीर शीतलहर चलेगी मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर चंद्रमोहन के अनुसार आज हरियाणा में घना कोहरा छाया रहेगा, कुछ स्थानों पर शीतलहर से गंभीर शीतलहर और अधिकतर स्थानों पर शीत दिवस की स्तिथि बनी हुई है। हालांकि हरियाणा, दिल्ली एनसीआर में शनिवार 4 जनवरी से ही हवाओं की दिशा में बदलाव देखने को मिलेगा और रात के तापमान में हल्की बढ़त भी देखने को मिलेगी। हालांकि 7 जनवरी से एक बार फिर से तापमान में गिरावट देखने मिलेगी जिसके कारण ठंड का ट्रिपल अटैक देखने को मिलेगा।
घनी धुंध से विजिबिलिटी हुई कम हिसार, पानीपत, रोहतक, फरीदाबाद, झज्जर, सोनीपत, जींद, पलवल, नूंह और महेंद्रगढ़ समेत कई जिलों में शुक्रवार दोपहर 12 बजे तक घनी धुंध छाई रही। कड़कती ठंड में भी लोगों को 12 बजे सूरज की पहली किरण नसीब हुई। इन जगहों पर दोपहर 3 बजे तक अच्छी धूप खिली रही। वहीं घनी धुंध के कारण विजिबिलिटी 20 मीटर रही। कम विजिबिलिटी के कारण ड्राइवरों को गाड़ी चलाने में काफी समस्याएं आईं। दिन में भी उन्हें लाइट जलाकर गाड़ियां चलानी पड़ीं।
करनाल सहित हरियाणा के 10 शहरों में कोल्ड डे मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाजरी के मुताबिक 10 शहरों में आज कोल्ड डे की चेतावनी दी है। इन जिलों में सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत शामिल हैं। सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, भिवानी, जींद में हल्की धूप से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत में कोल्ड डे का अटैक पूरा दिन रहेगा। इसके अलावा भिवानी, रोहतक, चरखी दादरी और झज्जर में कोहरा रात के समय भी परेशानी का सबब बन सकता है।
बरवाला में खेदड़ थर्मल पावर प्लांट के पास खड़ी क्षतिग्रस्त रोडवेज बस। इसमें 70 यात्री सवार थे।
धुंध के कारण डंपर से टकराई रोडवेज बस शुक्रवार को हरियाणा के कई शहरों में धुंध छाई रही। धुंध के कारण हिसार में सुबह हरियाणा रोडवेज की बस एक डंपर से टकरा गई। इसमें करीब 70 यात्री सवार थे। इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
यात्रियों ने बताया है कि यह हादसा धुंध के कारण हुआ था। रोड पर एक होटल से अचानक डंपर निकल आया था, जो दूर से नहीं दिखा। इसके बाद बस ड्राइवर इसे कंट्रोल नहीं कर सका और हादसा हो गया।
हादसे से बस का आगे का दरवाजा अटक गया था, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। काफी मशक्कत के बाद बाहर से धक्का देकर दरवाजा खोला गया।