हरियाणा के लांसनायक ने किया सुसाइड: मरने से पहले वीडियो बनाई, 5 अफसरों के नाम लिए; पत्नी से छेड़छाड़ की – Jhajjar News

सुसाइड करने से पहले लांसनायक ने वीडियो बनाकर अधिकारियों को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया।
हरियाणा के लांसनायक ने पंजाब के बठिंडा में जहरीली चीज निगल कर सुसाइड कर लिया। सुसाइड करने से पहले लांसनायक ने वीडियो बनाई, जिसमें उन्होंने अफसरों पर तंग करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को उनका शव घर पहुंचा। जहां उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
.
पुलिस ने वायुसेना में 5 अधिकारियों पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। लांसनायक सोनू यादव (28) झज्जर के गांव भिंडावास के रहने वाले थे।
वह 2 साल से बठिंडा में भिसियाना एयरफोर्स स्टेशन के चीफ वर्क्स इंजीनियर विंग (CWE) में क्लर्क की पोस्ट पर तैनात थे। सोनू क्वार्टर में पत्नी और ढाई साल की बेटी के साथ रहते थे। 2018 में वह भर्ती हुए थे।

झज्जर के गांव भिंडावास में लांसनायक सोनू का अंतिम संस्कार किया गया।
कंप्यूटर ठीक करवाने की बात कहकर निकले जानकारी के मुताबिक 20 मई को सुबह सोनू पत्नी से कंप्यूटर ठीक करवाने की बात कह कर निकले थे। शाम तक घर नहीं लौटे। इसके बाद पत्नी ने अपने भाई को फोन किया। उन्होंने सोनू के फोन पर कॉल किए, लेकिन उन्होंने उठाए नहीं।
रेलवे स्टेशन के पास पड़े मिले इस बीच रेलवे पुलिस को बठिंडा रेलवे स्टेशन के पास व्यक्ति बेसुध मिला। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया। यहां पता चला कि व्यक्ति फौज में हैं और उनका नाम सोनू है। इसके बाद पत्नी से संपर्क साधा गया। देर रात इलाज के दौरान सोनू ने दम तोड़ दिया।
पड़ोस में रहने वाले जवान ने पत्नी को छेड़ा पुलिस को दी शिकायत में लांसनायक के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि सोनू उनका बड़ा बेटा था। बेटा अपनी पत्नी और बेटी के साथ एयरफोर्स स्टेशन स्थित एमईएस कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में रहता था। बीते दिनों उसने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाले जींद के सतीश ने उसकी पत्नी को गंदे इशारे किए और छेड़छाड़ करने की कोशिश की।

लांसनायक सोनू की पत्नी, जो उनके साथ ही रहती थी।
उच्चाधिकारियों ने किया परेशान 16 मई को सोनू का सतीश से झगड़ा हो गया। सोनू ने उच्चाधिकारियों के पास शिकायत भी की थी, लेकिन सतीश पर कार्रवाई करने के बजाय उल्टा सोनू को ही परेशान करना शुरू कर दिया। इससे परेशान होकर सोनू ने आत्महत्या कर ली।
वीडियो में लांसनायक ने क्या कहा… वीडियो में लांसनायक ने कहा- भाइयों मेरी मौत का जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी CWE एसके पांडे, सहायक CWE विकास गांधी, तेजराम मीना, हवलदार राजीव कुमार औप सतीश कुमार हैं।