Published On: Thu, Jan 2nd, 2025

हथियार के साथ युवक गिरफ्तार: दरभंगा-जयनगर मुख्य सड़क पर कार्रवाई, तलाशी में पुलिस ने पिस्टल और कारतूस किया बरामद – Darbhanga News



दरभंगा में 1 जनवरी की रात गश्ती के दौरान पुलिस ने केवटी थाना क्षेत्र के कोयला स्थान के पास दरभंगा-जयनगर जाने वाली मुख्य सड़क से एक अपराधी को एक पिस्टल, 2 लोडेड मैगजीन, 6 कारतूस और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

.

एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने जानकारी दी कि व्यक्ति से पूछताछ की गई। इस दौरान उसने अपना परिचय केवटी के डलवा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद यादव के बेटे राम प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव बताया। जांच के दौरान दाहिने पैर के जूते से पिस्टल का मैगजीन निकली, जिसमें 4 गोलियां लगी थी। पैंट के दाहिने पैकेट से भी एक मैगजीन निकली जिसमें 2 कारतूस थे। इसके अलावा मोबाइल भी बरामद किया।

मामले में केवटी थाना में कांड दर्ज किया गया है

सदर एसडीपीओ-2 ज्योति कुमारी ने कहा कि अपराधी को जेल भेजा जा रहा है।आपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही। पता लगाया जा रहा है कि हथियार उसके पास कहां से आया।

पहले से आपराधिक इतिहास रहा है

ललन पर 2018 में भी केवटी थाना में मारपीट को लेकर एफआईआर हुई थी। इसमें धारा-307 के तहत कार्रवाई हुई थी। और भी आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को कुछ भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि युवक बदमाश प्रवृत्ति का है। वो दबंगता और वर्चस्व दिखाने को लेकर पिस्टल लेकर घूमता है। कभी भी अपराध कर सकता है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>