हथियार के साथ दो बदमाशों को किया गिरफ्तार: बाइक में छिपाकर रखा था पिस्टल और कारतूस, पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई – Bhojpur News
डीएसपी राहुल सिंह ने दी जानकारी
भोजपुर के चरपोखरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मलौर पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर वारदात काे अंजाम देने जा रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान बाइक की तेल टंकी के पास लगे फाइवर में छिपाकर रखा हुआ एक देसी पिस्टल व कारतूस बरामद किया। जा
.
उन्होंने बताया कि कृष्णागढ़ के छोटकी इटहना गांव निवासी ऋषिकेश कुमार और नारायणपुर के बघुई गांव निवासी चंदन कुमार काे गिरफ्तार किया गया है। आर्म्स एक्ट के तहत तीन के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है।
डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में हुई गिरफ्तारी।
बाइक और चार मोबाइल जब्त
एक अन्य की तलाश जारी है। कांड में प्रयुक्त बाइक और चार मोबाइल जब्त किया गया है। पकड़े गए बदमाशों में ऋषिकेश कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश अवैध हथियार लेकर गड़हनी से पीरो की ओर जा रहे हैं, जो किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे है।
एक कट्टा, गोली और मोबाइल बरामद।
पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी
सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मलौर पेट्रोल पंप के पास घेराबंदी की तो तेजी से भागने के क्रम में गिर पड़ा। इस दौरान दो को गिरफ्तार किया गया। आरोपितों की निशानदेही पर बाइक की तलाशी ली गई।
पीरो डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए ऋषिकेश का नाम दो साल पूर्व हुई हत्या में भी आया था। 22 अगस्त 2022 में कृष्णागढ़ में घटित हत्या में उसका नाम आया था। पूर्व में जेल भी गया था। बाद में जमानत पर छूटकर बाहर आया हुआ था।