हथियार के साथ एक बदमाश गिरफ्तार: बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था, रोहतास के कई मामलों में पुलिस खोज रही थी – Bhojpur News

उदवंतनगर थाना पुलिस की गिरफ्तारी
भोजपुर के उदवंनगर थाना पुलिस ने दो देसी पिस्तौल एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसकी गिरफ्तारी उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव से हो सकी। उसके पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
.
एसपी राज ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार मुन्नू पांडेय रोहतास जिला के काराकाट थाना क्षेत्र के सकला बाजार गांव निवासी हरेंद्र पांडेय का पुत्र है।

दो कट्टा और छह गोली बरामद
उसके विरुद्ध भोजपुर व रोहतास जिले में पूर्व के कांडों की खोज की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहतास जिला के काराकाट थाना के सकला बाजार गांव का रहने वाला मुन्नू पांडेय बेलाउर गांव में किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।
तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा, छह जिंदा कारतूस एवं एक मोबाइल बरामद किया। इधर, थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि बेलाउर गांव निवासी गोलू चौधरी अपना गैंग चलता है। उसी के लिए मुन्नू पांडेय काम करता है।
पकड़ा गया आरोपी उसी से मिलने उसके घर पर आया हुआ था। उन्होंने बताया कि मुन्नू पांडेय एवं गोलू चौधरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है । गोलू चौधरी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। दोनों का मोबाइल से हथियार लहराते वीडियो भी मिला है।