हत्या मामले में फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार: चार माह पहले जमीन विवाद में मारी थी गोली, दो की पहले ही हो चुकी गिरफ्तारी – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद जिले के देव थाना की पुलिस ने लंबे समय से फरार हत्या के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2 अमित कुमार ने बताया कि देव थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में 22 जुलाई को दो पक्षों के बीच जमीन विवाद
.
वारदात में रफीगंज थाना क्षेत्र के सिमरा जमशेद गांव निवासी देवेंद्र शर्मा के 22 वर्षीय बेटे रोशन कुमार की मौत हो गई थी।

प्रेस वार्ता करते हुए SDPO-2 अमित कुमार।
एसआईटी की टीम गठित की गई थी
मृतक के पिता देवेंद्र शर्मा ने देव थाना में लिखित आवेदन के आधार पर देव थाना में केस दर्ज किया था। इस कांड का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को पूर्व में ही जेल भेज दिया गया था। औरंगाबाद एसपी अंबरीश राहुल की निर्देशन पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया।
इस दौरान रामनरेश चौधरी के बेटे अशोक चौधरी और राम ध्यान चौधरी को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेजा गया। इससे पहले जोगेंद्र चौधरी और सिद्धांत चौधरी को घटना के 24 घंटे बाद ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।