Published On: Fri, Jul 12th, 2024

स्मृति ईरानी का वायरल VIDEO: दावा- सरकारी बंगला खाली करने के बाद 5 रुपए के कुरकुरे खरीदते दिखीं; जानें सच


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा चुनाव 2024 में अमेठी सीट से हारने के बाद भाजपा की पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने अब अपना सरकारी बंगला खाली कर दिया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो शेयर किया जा रहा है। वीडियो में स्मृति ईरानी को पान की दुकान से कुरकुरे खरीदते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि सरकारी बंगला खाली करने के बाद स्मृति ईरानी कुछ इस तरह गुजारा कर रहीं हैं।

  • इस वीडियो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया।
  • विक्रम नाम के वेरिफाइड यूजर ने लिखा- अमेठी से हारते ही मैडम जी के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं, अब 5₹ वाले कुरकुरे से गुजारा करना पड़ रहा है। (अर्काइव)

  • कविश अजीज नाम की वेरिफाइड यूजर ने स्मृति ईरानी को ट्रोल करते हुए लिखा- भइया बंगला खाली हो गया है, एक कुरकुरे दे दो। (अर्काइव)

  • विशु यादव नाम के अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- बंगला खाली होने के बाद 5 रूपए का कुरकुरे लेने पहुंची स्मृति ईरानी। (अर्काइव)

वायरल वीडियो का सच…

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसकी की-फ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो खबर के साथ कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला।

NDTV की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

NDTV की वेबसाइट पर मौजूद खबर का स्क्रीनशॉट।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 11 सितंबर 2019 का है। तब स्मृति ईरानी दो दिन के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची थी। उस दौरान उन्होंने गौरीगंज में अपने आवास के सामने स्थित पान की दुकान पर पहुंचकर टॉफी व चिप्स खरीदा था। उन्होंने दुकानदार से बातचीत कर उसका हाल पूछा था और पॉलीथिन का इस्तेमाल ना करने की सलाह दी थी।

पड़ताल के दौरान हमें स्मृति ईरानी को लेकर राहुल गांधी का एक पोस्ट भी मिला। उन्होंने लिखा- जीवन में हार-जीत लगी रहती है। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे श्रीमती स्मृति ईरानी और किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने या बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को नीचा दिखाना और उनका अपमान करना कमजोरी की निशानी है।

इसी वीडियो को अब X पर हाल ही का बताकर शेयर करते हुए स्मृति ईरानी को ट्रोल किया जा रहा है। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 11 सितंबर 2019 का है।

फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें-9201776050

ये खबर भी पढ़ें…

अमेठी में क्यों हारीं स्मृति ईरानी : केएल शर्मा को उतारकर घेराबंदी की, राहुल-प्रियंका की सीक्रेट स्ट्रैटजी समझिए

अमेठी सीट पर स्मृति ईरानी को कांग्रेस के किशोरी लाल शर्मा ने हराकर पूरे देश को चौंका दिया। स्मृति की हार राहुल की पिछली हार से बड़ी है। वह 1.30 लाख वोट से हारीं हैं। कांग्रेस के ‘चाणक्य’ कहे जाने वाले किशोरी लाल शर्मा पहली बार चुनाव मैदान में उतरे।

अभी तक परदे के पीछे रणनीति बनाते थे। पहली बार में ही उन्होंने भाजपा की मजबूत कैंडिडेट स्मृति को हराकर खुद को सच में ‘चाणक्य’ साबित कर दिया। स्मृति ने केएल शर्मा को शुरू से आखिरी तक हल्के में लिया, लेकिन राहुल-प्रियंका ने जो स्ट्रैटेजी बनाई, आखिर वह कामयाब रही। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>