Published On: Tue, Jul 23rd, 2024

स्पेशल स्टेटस पर अड़ी आरजेडी, तेजस्वी बोले- बिहार को निराश करने वाला मोदी सरकार का बजट


ऐप पर पढ़ें

एक तरफ नीतीश सरकार मोदी सरकार के बजट को बिहार के लिए बुनियादी विकास पर जोर देने वाला और सकारात्मक करार दे रही है। तो वहीं दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बजट को बिहार के लिए निराशाजनक बताया है। तेजस्वी ने कहा कि रूटीन आवंटन और निर्धारित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज के बजट ने बिहार के लोगों को फिर निराश किया है। बिहार को प्रगति पथ पर ले जाने के लिए एक रिवाइवल प्लान की ज़रूरत थी और जिसके लिए विशेष राज्य के दर्जे के साथ विशेष पैकेज की सख़्त जरूरत है। रूटीन आवंटन तथा पूर्व स्वीकृत, निर्धारित व आवंटित योजनाओं को नई सौग़ात बताने वाले बिहार का अपमान ना करें। पलायन रोकने, प्रदेश का पिछड़ापन हटाने तथा उद्योग धंधों के साथ साथ युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए हम विशेष राज्य के दर्जे की माँग से इंच भर भी पीछे नहीं हटेंगे। 

 

यह भी पढ़िए- मोदी सरकार के बजट पर बोले नीतीश- हम खुश हैं, बिहार को काफी मदद मिली, कई घोषणा हुई

बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर आज विपक्षी दल आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल विधानसभा में लगातार हंगामा करते रहे। जिसके चलते सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई। विपक्ष की इस मांग को नीतीश के मंत्री विजय सिन्हा ने घड़ियाली आंसू करा दिए। और कहा कि विपक्ष को बिहार के विकास से कई मतलब नहीं है। सिर्फ राजनीति कर रही है। और स्पेशल स्टेटस का झुनझुना बजा रही है।

आपको बता दें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई। इसके अलावा 21 हजार करोड़ के पावर प्लांट का भी ऐलान किया है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>