Published On: Wed, Jun 26th, 2024

स्पीकर चुनाव में विपक्ष को मिला TMC का साथ, भाजपा से पहले ही ममता को साधा


ऐप पर पढ़ें

Lok Sabha Speaker Election: लोकसभा स्पीकर को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA को अब तृणमूल कांग्रेस का साथ भी मिलता नजर आ रहा है। खबर है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को समर्थन के लिए मना लिया है। इससे पहले खबरें थीं कि भारतीय जनता पार्टी ने भी टीएमसी सुप्रीमो से इस संबंध में बात की थी। स्पीकर उम्मीदवार के सुरेश के ‘एकतरफा’ चुनाव पर टीएमसी ने नाराजगी जाहिर की थी।

राहुल ने मनाया?

टीएमसी नेता और सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सुरेश की उम्मीदवारी पर आपत्ति जाहिर की थी। अब खबरें हैं कि राहुल ने टीएमसी सुप्रीम से करीब 20 मिनट से बात कर टीएमसी को साध लिया है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच मंगलवार शाम 5 बजे बातचीत हुई थी। इसके बाद मंगलवार रात विपक्षी गठबंधन INDIA की एक बैठक भी हुई थी, जिसमें डेरेक ओ ब्रायन और कल्याण बनर्जी भी शामिल थे।

भाजपा ने भी की थी कोशिश?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार दोपहर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री से बात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, टीएमसी के एक नेता ने कहा, ‘दोनों ने स्पीकर और विपक्ष की तरफ से भाजपा उम्मीदवार के सामने प्रत्याशी उतारने के मुद्दे पर बात की थी।’

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>