स्नातक में नामांकन का मिल रहा दोबारा मौका: पीयू में 27 से 30 जून के बीच ले सकते एडमिशन, 1 जुलाई को जारी होगी स्पॉट राउंड मेरिट लिस्ट – Patna News
पटना यूनिवर्सिटी में नए सत्र के लिए एडमिशन का सिलसिला जारी है। स्नातक रेगुलर कोर्स सत्र-2024-28 या स्नातक सेल्फ फाइनेंस कोर्स-2024-27 में नामांकन के लिए रजिस्टर्ड वैसे अभ्यर्थी जिनका किसी भी कारणवश नामांकन नहीं हो सका है और अगर वे पीयू में नामांकन ले
.
इसके लिए पटना विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pup.ac.in पर अपने लॉगइन आईडी से लॉगइन होकर अपने आवेदन में यदि कोई त्रुटि हो तो सुधार कर सकते। साथ ही रिक्त बचे स्थानों के विरुद्ध अपने विषयों और कॉलेजों के च्वाइस भी भरकर स्पॉट राउंड नामांकन के लिए दावा प्रस्तुत कर सकते।
10 बजे से 4 बजे के बीच नामांकन
स्पॉट राउंड की मेरिट लिस्ट 1 जुलाई 2024 को प्रकाशित होगी। चयनित अभ्यर्थी नामांकन शुल्क ऑनलाइन जमा कर, उसकी प्राप्ति और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करेंगे और फिर इनके साथ सारे मूल प्रमाणपत्रों और उसकी कॉपी के साथ एलॉटेड कॉलेज में जाकर 2, 4 और 5 जुलाई 2024 को 10 बजे से 4 बजे के बीच नामांकन ले सकेंगे।
कल 139 छात्रों ने लिया नामांकन
पटना यूनिवर्सिटी की ओर से चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए कल यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कॉलेजों में कुल 139 विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया। इससे पहले यूनिवर्सिटी की ओर से जारी पहली और दूसरी मेधा सूची में शामिल कुल 2846 विद्यार्थियों ने विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन लिया है। यूजी में एडमिशन के लिए यूनिवर्सिटी के अधीन कॉलेजों में कुल 4531 सीटें निर्धारित है।