Published On: Thu, Jun 20th, 2024

स्टेज पर दूल्हा ठूंसने लगा मुंह में मिठाई, गुस्से से तमतमाई दुल्हन, खड़े-खड़े कर दिया दूल्हे का मुंह लाल!


सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टेज पर खड़ी दुल्हन अपने होने वाले पति को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारने लगती है. मार खाने के बाद दूल्हे का चेहरा लाल हो जाता है. इस दौरान स्टेज पर मौजूद महिलाएं चुपचाप डरी-सहमी नजर आ रही हैं. उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि ये हो क्या रहा है? इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को विशाल कुमार नाम के शख्स ने शेयर किया है. आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ जो दुल्हन इतने गुस्से में आ गई और दूल्हे पर जोरदार थप्पड़ बरसाने लगी? ऐसे में आपको हम पूरा वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि दुल्हन ने बिल्कुल गलत किया, लेकिन दूल्हे की हरकत भी कोई कम नहीं थी.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाल के लिए स्टेज सजा हुआ है. टेंट से लेकर फूल तक स्टेज पर लगे हुए हैं. दुल्हन अपनी महिला रिश्तेदारों और सहेलियों के साथ स्टेज पर मौजूद है. उसके ठीक सामने नीले कोट में दूल्हा खड़ा है. शुरुआत में देखने पर ऐसा लगता है कि सबकुछ ठीक ही तो है. लेकिन तभी दूल्हा ऐसी हरकत करने लगता है, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे. दूल्हा जबरन दुल्हन के मुंह में मिठाई ठूंसने लगता है. इससे दुल्हन असहज हो जाती है और गुस्से में तमतमाते हुए एक के बाद एक 3 जोरदार थप्पड़ लगा देती है. इसके बाद मुंह में से मिठाई को थूक देती है.

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>