स्कॉर्पियो चुरा नंबर बदला फिर उसी से घूम रहे थे, शिकंजे में 11 वाहन चोर
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
पटना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। इसी के साथ पुलिस ने इस गैंग के 11 सदस्यों को दबोच लिया है। दनियावां थाने की पुलिस ने इस सफलता के बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है। पुलिस ने बताया कि 3 अगस्त को स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो को तीन लोग चोरी कर ले गए हैं। इसपर पुलिस ने केस दर्ज कर अपनी जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
पुलिसिया जांच में यह बात सामने आई कि स्कॉर्पियों के चालक से हथियार के बल पर यह गाड़ी लूटी गई थी। इसके बाद दनियावां के थाना अध्यक्ष अनिल प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने इन गैंग के सदस्यों को धर दबोचा। अपनी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर पटना के कंकड़बाग इलाके में रहने वाले दीपक कुमार को पकड़ा। इससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि इस गैंग का मास्टरमाइंड मोहित है। मोहित ने पहले अपने कुछ साथियों के साथ साजिश रची और फिर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ उसने इस लूटकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने यह भी जानकारी दी है कि मोहित वादी का दोस्त भी है। इस स्कॉर्पियो को लूटना के बाद इस गैंग ने उसे मोडिफाइड कर दिया था और उसपर फर्जी नंबर लगा कर इसका इस्तेमाल भी कर रहे थे।
पुलिस ने इन सभी को पकड़ा
पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनमें फतुहा का रहने वाला मनीष राज (उम्र 22 साल), सौरभ कुमार (उम्र 22 साल), शिवम कुमार (उम्र 20 साल), अभिषेक राज (उम्र 20 साल), सुजीत कुमार (उम्र 22 साल), ओम कुमार (उम्र 23 साल), मनीष कुमार (उम्र 20 साल), दीपक कुमार (उम्र 20 साल), और मोनू कुमार (उम्र 19 साल), गोपाल कुमार (उम्र 21 साल)और मोहित कुमार (उम्र 21 साल)शामिल हैं।