Published On: Sat, Jul 6th, 2024

स्कूल में हाजिरी की जल्दबाजी में बाप-बेटे और बेटी की मौत; कार ने बाइक को रौंदा, पुलिस पर पथराव


ऐप पर पढ़ें

बिहार की राजधानी पटना में रफ्तार के कहर ने एक परिवार को उजाड़ दिया। बेलगाम कार ने  पटना-गया फोर लेन पर जट डुमरी चौराहा के समीप सामने से आ रही दो बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार 10 फुट ऊपर तक उछल गए। हादसे में एक बाइक पर सवाह पिता, पुत्र और पुत्री की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने पत्थर बरसाए जिसमें थानेदार समेत कई पुलिस वाले जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार की है।

सड़क हादसे में मरने वालों की पहचान पुनपुन के हब्बीपुर निवासी बबन यादव (30), उनका बेटा हिमांशु उर्फ सोनू (8) और बेटी प्रियांशु कुमारी उर्फ सुरुचि (6) के रूप में हुई है। वहीं इस हादसे में मसौढ़ी निवासी रवि राज गंभीर रूप से जख्मी हो गए। बबन की टायर की दुकान है। वह बाइक से दोनों बच्चों को धनरुआ के वीर गांव स्थित ननिहाल छोड़ने जा रहे थे।

हमलोग जहर खा लिये हैं, टाटा-बाय-बाय, घर पर कॉल कर पटना में प्रेमी युगल ने जहर खाकर की आत्महत्या

स्कूल में हाजिरी बनवाने के चक्कर में हादसा

जिस कार से हादसा हुआ उसमें तीन शिक्षिका सवार थीं। स्कूल में समय पर हाजिरी बनवाने के चक्कर में चालक 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार से कार चला रहा था। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार चालक और उसमें मौजूद तीनों शिक्षिकाओं की पिटाई कर दी। पिटाई से कार चालक रोहित कुमार बुरी तरह घायल हो गया। उसे इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस ने कार और क्षतिग्रस्त दो बाइक जब्त कर ली है। एसएपी राजीव मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बिहार में पुल टूटने का कब थमेगा सिलसिला? मसौढ़ी में डोरीपर और गोविंदचक के बीच पुलिया धंसी

पटना निवासी तीन शिक्षिकाएं रोजाना कार से पटना से धनरुआ आती-जाती हैं। शुक्रवार को कुर्जी बालू पर निवासी अलका कुमारी अपनी कार से स्कूल जा रही थीं। कार उनका चालक रोहित चला रहा था। उसी कार में राजीव नगर निवासी वंदना कुमारी और फुलवारी की रहने वाली नौसीन शरबत सवार थीं। इनमें से एक धनरुआ के बांसबीगहा उच्च विद्यालय जबकि दो हजरत साईं उच्च विधालय में शिक्षिका हैं। सिपारा रेलवे गुमटी बंद होने के कारण शिक्षिकाएं स्कूल के लिए लेट हो रही थीं। सिपारा में ही 8.10 बजे गए थे। जबकि नौ बजे तक तीनों शिक्षिकाओं को स्कूल पहुंचकर हाजिरी लगानी थी। पुलिस ने बताया कि जल्दी स्कूल पहुंचने के लिए शिक्षिकाओं ने चालक पर तेज गति से कार चलाने का दबाव बनाया था।

कार सुबह करीब 8.30 बजे पटना-गया-डोभी एनएच-22 के पुनपुन थाना स्थित जटडुमरी चौराहा के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सामने से आ रही दो बाइक से जा टकराई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार प्रियांशु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जख्मी उसके पिता बबन यादव और भाई हिमांशु उर्फ सोनू ने पटना एम्स में दम तोड़ा दिया। वहीं, अन्य बाइक पर सवार मसौढ़ी जेपी रोड निवासी वीरेन्द्र प्रसाद के पुत्र रवि राज को गंभीर रूप से जख्मी हालत में पटना रेफर किया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के वक्त कार की गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी।

लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, थानाध्यक्ष जख्मी

जख्मी कार चालक रोहित ने बताया कि पहली बाइक में टक्कर के बाद कार का एयरबैग खुल गया था। जिसके कारण कार से उसका नियंत्रण खत्म हो गया और सामने से आ रही दूसरी बाइक में भी टक्कर मार दी। उधर, दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने कार को रुकवा लिया और चालक की जमकर पिटाई कर दी। गुस्साए लोगों ने शिक्षिकाओं के साथ भी मारपीट और अभ्रदता की। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें भीड़ के चंगुल से निकाला और जख्मी चालक रोहित को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती करवाया। स्थिति गंभीर होने पर बाद में उसे पटना रेफर कर दिया गया। कार सवारों को बचाने को लेकर ग्रामीण और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हुई। लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। एक पत्थर लगने से थानाध्यक्ष सितु कुमारी चोटिल हो गईं। स्थिति को भांपते हुए बाद में पिपरा एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह सहित धनरुआ और मसौढ़ी के अलावा परसाबाजार थानेदार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>