Published On: Wed, Aug 21st, 2024

स्कूली बच्चे आसमान के नीचे करते हैं भोजन

Share This
Tags


मधवापुर, निज प्रतिनिधि। विपरीत मौसम में भी बिहारी मध्य विद्यालय के छात्रों को खुले आसमान के नीचे भोजन कराया जाता है। चाहे तीखी धूप हो बारिश का माहौल इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। पेंड़ की छाया में बैठ कर भोजन करते बच्चों की थाली में पेंड़ पर बैठी पंछियां कचरे गिराती है। कई बार भोजन करने के दौरान बूंदाबांदी शुरू होने पर अफरातफरी में बच्चों को थाली लेकर इधर उधर भागना पड़ता है। इन परिस्थितियों में छात्र-छात्राएं व उनकी मॉनीटरिंग कर रहे शिक्षक शिक्षिका और भोजन परोसने वाले रसोइयों की भी परेशानी बढ़ जाती है। इस संबंध में पूछे जाने पर एचएम सुजीत कुमार ने बताया कि विद्यालय में किचेनशेड नहीं होने की वजह से परेशानी बनी हुई है। इस समस्या से विभाग को अवगत कराया गया है। आदेश मिलने पर किचेन शेड का निर्माण कराया जाएगा।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>