सोनीपत में महिला के साथ वारदात: भरे बाजार ठग लगे पीछे; बातों में फंसा कर कान से उतरवाए सोने के कुंडल – Sonipat News

सोनीपत शहर के गीता भवन चौक के पास दो अज्ञात ठगों ने एक महिला सफाईकर्मी को अपनी बातों में उलझाकर उससे सोने के कुंडल और नकदी ठग ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जहां ये वारदात हुई है, वो शहर का भीड़भाड़ वाला एरिया है। सुबह 8 बजे से रात 9 बज
.
पुलिस को दी शिकायत में रिंकू पत्नी शंकर ने बताया कि वह सुंदर सावरी वार्ड नंबर 5, सोनीपत की रहने वाली हे। वह कच्चे क्वार्टर में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत है। शाम करीब 4 बजे जब वह काम से घर लौट रही थी, तो सुनील स्वीट्स के पास दो अनजान व्यक्ति उनके साथ चलने लगे।
दो युवक लगे थे पीछे
उसने बताया कि एक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष और दूसरे की 20 वर्ष थी। दोनों ने उन्हें बातों में उलझाया और धोखाधड़ी कर उनके कानों के सोने के कुंडल और 2,000 रुपये ले लिए। उसे पता नहीं अचानक से क्या हो गया कि वह दोनों ठगों की बातें मानती चली गई। काफी देर बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद परिजनों को सूचना दी। उसे करीब 52 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस के अनुसार, घटना की सूचना डायल 112 के माध्यम से मिलने पर HC मनदीप मौके पर पहुंचे। रिंकू की शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाइन में धारा 303(2), 318(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
रात 9 बजे तक रहती है पुलिस जहां यह वारदात हुई है, वह शहर का सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका है। गीता भवन चौक पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी रहती है। यहां रात 11 बजे तक लोगों का आवागमन रहता है। वारदात स्थल सुनील स्वीट्स के सामने भी रात 10 बजे तक लोगों की आवाजाही लगी रहती है। पूरी मार्केट में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिनकी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।