सोनीपत में बिजली निगम को चोरों का झटका: चार ट्रांसफार्मरों से चुराए पार्ट्स; एक पूरा ही गायब मिला, 2 लाख का नुकसान – Gohana News

चोर बड़वासनी गांव में ट्रांसफार्मर से सामान व तेल निकाल ले गए।
सोनीपत जिले में बिजली निगम को एक दिन में दो बड़े नुकसान का सामना करना पड़ा। सदर थाना क्षेत्र के गांव बड़वासनी में चार ट्रांसफार्मरों से पार्ट्स और तेल की चोरी की गई। वहीं कुंडली क्षेत्र के गांव बैहरा में पूरा ट्रांसफार्मर ही गायब हो गया। दोनों वारदात
.
चार ट्रांसफार्मरों निकाला सामान चोरी बिजली निगम के बड़वासनी एरिया इंचार्ज जेई रवि प्रकाश ने बताया कि हुल्लाहेरी एपी फीडर पर रणधीर सिंह के खेत में लगे ट्रांसफॉर्मर से 4 LT रॉड व बुश, 2 HT रॉड व बुश चोरी कर लिए गए। चोरों ने तीनों ब्लेड तोड़कर तेल भी चुरा लिया। उसने बताया कि इसी प्रकार सतीश कुमार के ट्रांसफार्मर से 3 ब्लेड, 4 LT रॉड व बुश, एक HT रॉड व बुश के साथ तेल चोरी किया गया। मेहर सिंह के खेत के ट्रांसफॉर्मर से 3 ब्लेड, एक HT बुश व रॉड, 4 LT रॉड व बुश तोड़कर तेल चुरा लिया। धर्मपाल के खेत में लगे 25 KVA ट्रांसफॉर्मर से 4 LT रॉड, HT बुश रॉड और तेल की चोरी की गई। बिजली विभाग के जेई सूरज कुमार ने बताया कि इस चोरी से विभाग को 1.20 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
बैहरा में पूरा ट्रांसफॉर्मर गायब सोनीपत के कुंडली उपमंडल में बिजली निगम के एसडीओ सतीश गोयत ने बताया कि जेई रजनीश कुमार की शिकायत के अनुसार, 19-20 मई की रात गांव बैहरा में 11 केवी बैहरा खेतों की लाइन से 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर चोर उठा ले गए। यह ट्रांसफॉर्मर तेजपाल के खेत में लगा था। चोरी से विभाग को 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ है।
दोनों वारदातों से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है। इससे किसानों की फसलों की सिंचाई प्रभावित हो रही है। पुलिस ने थाना सदर और कुंडली में धारा 136 विद्युत अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों का कोई सुराग नहीं लगा है।