Published On: Fri, May 23rd, 2025

सोनीपत में ढाई साल की मासूम से दरिंदगी: इलाज के लिए खानपुर मेडिकल में घंटों तड़पती रही बच्ची; मंत्री की सिफारिश के बाद मिला ट्रीटमेंट – Sonipat News

Share This
Tags



मोहाना थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है

सोनीपत जिले के मोहाना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां ढाई साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी किए जाने का आरोप लगा है। बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसे खानपुर के महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गय

.

खानपुर मेडिकल में बच्ची को गंभीर हालत में लेकर परिजन पहुंचे। लेकिन बावजूद कई घंटों तक उसका इलाज शुरू नहीं किया गया। एक दरवाजे से दूसरे डॉ के दरवाजे पर भेजते रहे। आरोप है कि मेडिकल के डाइरेक्टर के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी इलाज नहीं हो पाया। परिजनों का आरोप है कि मंत्री से सिफारिश करवाने के बाद ही उपचार शुरू किया गया।

घर से बाहर खेलते समय हुआ हादसा, खून से लथपथ लौटी मासूम

बच्ची के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि ढाई साल की उनकी बेटी घर पर खेल रही थी। इस दौरान दरवाजा खुला होने के कारण वह गली में निकल गई। थोड़ी देर बाद जब वह लौटी तो उसके पैर और कपड़ों पर खून लगा हुआ था। पहले मां ने बच्ची को नहलाया, लेकिन फिर से खून निकलते देखकर वे घबरा गए। जब उन्होंने बच्ची के कपड़े उतारे, तो पाया कि उसके प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा है। बच्ची ने इशारों में मां को बताया कि किसी ने उसे गलत तरीके से छुआ।

सामुदायिक हेल्थ केंद्र से खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर परिजन बच्ची को लेकर सबसे पहले गांव के सामुदायिक हेल्थ केंद्र पहुंचे। वहां मौजूद महिला चिकित्सक ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें खानपुर स्थित महिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। देर शाम करीब 6 बजे परिजन बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, लेकिन उपचार शुरू नहीं हुआ।

इलाज के लिए भटके परिजन, मंत्री की सिफारिश पर मिला इलाज

बच्ची की गंभीर स्थिति के बावजूद परिजन मेडिकल कॉलेज में इधर-उधर चक्कर काटते रहे। उनका आरोप है कि किसी ने सुनवाई नहीं की। रात करीब 11 बजे जाकर तब इलाज शुरू हुआ, जब उन्होंने एक मंत्री से संपर्क किया और उनकी सिफारिश के बाद डॉक्टर हरकत में आए। इस लापरवाही से बच्ची की हालत और बिगड़ गई।

डायल-112 पर कॉल कर दी सूचना

उपचार में देरी और बच्ची की हालत देखकर पिता ने खुद ही डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मोहाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रात को ही संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई।

एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य, बच्ची का चल रहा उपचार घटना की जानकारी मिलते ही एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम भी मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। वहीं बच्ची को बृहस्पतिवार देर शाम से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और डॉक्टरों की निगरानी में उसका उपचार जारी है।

पुलिस का बयान

इस मामले में एसीपी ऋषिकांत ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>