Published On: Sat, Jan 4th, 2025

सोना, टीवी और कैमरे ही नहीं चोरों ने घर से चुराई कुछ ऐसी चीजें, जिससे सब हैरान



हाइलाइट्स

बिहार के अलग-अलग शहरों में चोरी के अलग मामले सामने आ रहे हैं.वैशाली जिले से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है.चोरों ने घर से टीवी, कैमरे और आभूषण की चोरी के साथ-साथ राशन भी चुरा लिया.

पटना. इन दिनों ठंढ़ बढ़ने के साथ ही चोरों का आतंक भी बढ़ गया है. बिहार के अलग-अलग शहरों में चोरी के अलग मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन, वैशाली जिले से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल वैशाली जिले में चोरी करने पहुंचे चोरों ने कुछ ऐसा कारनामा किया है, जिसको जानकार हर कोई हैरान है. वहीं अब वैशाली के लालगंज में हुए चोरी के इस मामले की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल वैशाली में इन दिनों आभूषण, कपड़ा, टीवी, कैमरे के साथ-साथ राशन की चोरी भी हो रही है.

मिली जानकारी के अनुसार वैशाली के लालगंज में चोरों ने एक बंद घर से लाखों के सामान के साथ-साथ लहसुन, प्याज और दाल की चोरी कर ली और फरार हो गए. दरअसल लालगंज के लखन सराय गांव के दो घरो में चोरी हुई. चोर घर में रखे गहने-जेवर और कीमती सामानो के साथ साथ रसोई में रखे लहसुन तक को चुरा ले गए. चोरी के इस अनोखे मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस अब चोरों की तलाश में जुट गयी है.

घटना की जानकारी मिलने पर लालगंज थाना डॉग स्कवर्ड की टीम को लेकर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु की. जांच के दौरान डॉग स्कवर्ड घर से तकरीबन 800 मीटर की दूरी पर चोरी का एक सामान भी बरामद किया है. बता दें, चोरी की घटना लखन सराय गांव के स्वर्गीय बृजबिहारी प्रसाद, अनिल कुमार श्रीवास्तव के घर में हुई है. घटना की  सूचना गृहस्वामी ने लालगंज थाना को दे दी है. वहीं राशन चोरी की इस घटना को लेकर लोग अब तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं.

Tags: Bihar news today, Bizarre news, Weird news

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>