सैम पित्रोदा का दावा- फोन और लैपटॉप हैक हुआ: हैकर्स ने क्रिप्टोकरेंसी मांगी; बोले- मेरे नाम से कोई मेल न खोलें
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/12/सैम-पित्रोदा-का-दावा-फोन-और-लैपटॉप-हैक-हुआ-हैकर्स.jpg)
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा ने दावा किया है कि पिछले कुछ हफ्तों में उनके स्मार्टफोन, लैपटॉप और सर्वर को बार-बार हैक किया गया है। हैकर्स क्रिप्टोकरेंसी में हजारों डॉलर की मांग कर रहे हैं।
पित्रोदा ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईमेल के जरिए इसकी सूचना दी। साथ ही सभी को आगाह किया कि उनके नाम से भेजे गए किसी भी मेल पर क्लिक न करें।
कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। इसी साल 8 मई को पित्रोदा का एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह कह रहे थे कि भारत में ईस्ट के लोग चाइनीज और साउथ वाले अफ्रीकन दिखते हैं। इस बयान के बाद 8 मई को उन्होंने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख से इस्तीफा दे दिया था। जून में वापस इस पद पर आ गए थे।
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/12/1733598616_606_सैम-पित्रोदा-का-दावा-फोन-और-लैपटॉप-हैक-हुआ-हैकर्स.jpg)
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/12/1733598616_161_सैम-पित्रोदा-का-दावा-फोन-और-लैपटॉप-हैक-हुआ-हैकर्स.jpg)
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/12/1733598616_661_सैम-पित्रोदा-का-दावा-फोन-और-लैपटॉप-हैक-हुआ-हैकर्स.jpg)
सैम पित्रोदा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
सैम पित्रोदा बोले- राहुल गांधी पिता राजीव से ज्यादा समझदार: वे अच्छी स्ट्रैटजी बनाते हैं
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/12/सैम-पित्रोदा-का-दावा-फोन-और-लैपटॉप-हैक-हुआ-हैकर्स.gif)
राजीव गांधी की तुलना में उनके बेटे राहुल गांधी ज्यादा समझदार हैं। वे बौद्धिक होने के साथ-साथ एक बेहतर रणनीतिकार भी हैं। राजीव थोड़ा ज्यादा मेहनती थे। दोनों का DNA एक जैसा है। दोनों नेता आइडिया ऑफ इंडिया के संरक्षक हैं। गांधी परिवार के करीबी और इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने शिकागो से न्यूज एजेंसी PTI को दिए इंटरव्यू में ये बातें कहीं थीं। पढ़ें पूरी खबर…